आप सभी को पराक्रम दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏🏻💐
भारत के वीर सपूत, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, उनकी साहसी आज़ाद हिन्द फौज व झांसी की रानी रेजीमेंट के अथक प्रयासों से भारत को स्वतंत्रता मिली, आज उनकी पावन जयंती पर उन्हें शत शत नमन🙏🏻
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस
मोदी जी आपके कार्य ने,
भारत को चेताया है;
वॉर मेमोरियल को बनवाकर,
सेना को सम्मान दिलवाया है।
जो बन जाना था
आज़ादी के आरंभ से,
सदियों बीत गयी देखो,
उसके बनने के प्रारंभ में।
सुभाष चन्द्र बोस,
जिन्होंने आज़ादी दिलवाई है;
किया शुभ कार्य,
मूर्ति उनकी प्रतिस्थापित करवाई है।
मिलनी असंभव थी आज़ादी,
गर नेता जी, आगे ना आते।
अंग्रेजों की कुटिल नीतियों से,
हम हरगिज़ जीत न पाते।
बहुत कुटिल थे अंग्रेज़,
और सुभाष थे वीर सैनानी;
उन्हें देश से बाहर निकालने की,
सुभाष ने थी ठानी।
तुम मुझे खून दो,
मैं तुमको आज़ाद कराऊंगा;
देश के चप्पे-चप्पे से,
मैं अंग्रेजों को भगाऊंगा।
जो कहा था नेता जी ने,
वो कर के भी दिखलाया,
उनके अथक प्रयासों से,
भारत ने स्वतंत्रता को पाया।
आप की पावन जयंती पर,
हम नतमस्तक हो जाते हैं,
कोटि-कोटि धन्यवाद आपका,
हम शीश आपको नवाते हैं।
जय हिन्द जय भारत 🇮🇳