कुछ Special है
जब हम बच्चे थे,
सच में, तब दिन
बहुत अच्छे थे
Children's day
बड़ी धूम से
मनाते थे
ऐसा नहीं था कि
कुछ special
तोहफे पाते थे
न ऐसा था कि
हम इस दिनों को
मनाने के लिए
अपने माता-पिता से
किसी जिद्द पर
अड़ जाते थे
पर यह दिन
कुछ special है
ऐसे भाव मन में
ज़रूर आते थे
Teachers, उस दिन
पढ़ाई-लिखाई छोड़कर
हमें खूब खेल खिलवाते थे
आह! हमारा स्कूल
हमारे अध्यापक
सब बड़े अच्छे
हम इस बात को
सोच सोचकर
दिन भर इतराते थे
कुछ दिन, कुछ पल, ज़िंदगी में ऐसे होते हैं
जिनका होना, ज़रूरी नहीं, पर उनका होना
ज़िंदगी की जरूरत होती हैं।
क्योंकि यह ही ज़िंदगी को ज़िन्दगी बनाते हैं, हमें हमारे बचपन से मिलवाते हैं।
तो उन्हें, किसी भी कारण से नष्ट मत कीजिए, बल्कि हो सके तो ऐसे और बहुत सारे पल और दिन बच्चों की जिंदगी से जोड़ दीजिए।
Happy children's day to all my dear children ❤️