Friday 16 June 2023

Article : पिता - एक अनमोल रिश्ता

पिता - एक अनमोल रिश्ता


पिता, एक ऐसा रिश्ता, जो बच्चे से खून का संबंध नहीं रखता है, फिर भी बच्चे को पिता का खून कहा जाता है। बच्चे का अस्तित्व, मां की कोख में बनता है, पर पिता के बिना, बच्चे का कोई अस्तित्व नहीं होता है। बच्चे को नाम (surname) भी पिता का ही मिलता है और वो हिस्सा भी पिता के परिवार का ही माना जाता है। 

बच्चे को दुनिया में लाने वाली तो मां होती है, पर पहचान दिलाने वाला पिता ही होता है।

मतलब एक बच्चे के जन्म से लेकर, उसके अस्तित्व निर्माण तक मां - पापा दोनों का हाथ होता है। 

हम mother's day तो बहुत अच्छे से celebrate करते हैं पर father's day..., वो ना जाने, कितने ही लोगों को याद रहता है? 

जिससे ही पूरा परिवार है, जिसके बिन अधूरा संसार है, उस दिन को ही celebrate ना करें तो यह तो पक्षपात है...

तो आज हमने इसी विषय को अपने article के लिए चुना, जिससे इस बार father's day बहुत अच्छे से celebrate किया जा सके।

Father's day, इसी Sunday 18 June को है। आप सभी उसके लिए भी बहुत सारी planning करें। कुछ ऐसा special जरूर करें, जिससे आपके पापा और आपकी बहुत मजबूत bonding हो जाए। 

कुछ ऐसा जो उन्होंने सोचा तो हो, पर कभी कहा नहीं, क्योंकि पिता, हमारे जीवन में एक ऐसे किरदार हैं, जो ताउम्र हमारी इच्छाओं को, जिम्मेदारियों को बिना कुछ कहे पूरा करते रहते हैं, बिना इस कामना के, कि उन्हें पलट कर कुछ मिलेगा।

मां की ममता की तो सर्वत्र चर्चा रहती है, साथ ही मां बच्चों से बहुत ज्यादा प्यार भी प्राप्त कर लेती है। पर पिता उसके हिस्से आता है मौन!, सबसे दूरी, कठोरता.... 

बहुत हो चुका, पर यह अब नहीं होगा, atleast shades of Life families में तो बिल्कुल नहीं... 

पिता- एक अनमोल रिश्ता है, और वो हमेशा अनमोल ही रहेगा...

आज ही आपको याद दिला दे रहे हैं, दो दिन है आपके पास, कुछ अलग हट के तैयारी के लिए, पर हांँ बच्चा party, आप expenditure सोच-समझकर करें।

खर्चा करने से ज्यादा अच्छा रहेगा कि आप कुछ ऐसा करें, जिसमें आप की creativity दिखें, जैसे card making, cooking, baking, PPT, sort of gift making, आप उनके कपड़े fold करना, उनके shoes को नन्हे हाथों से चमकाना, आदि जैसे छोटे छोटे कामों से भी उन्हें बहुत खुश रख सकते हैं। 

Happy father's day पापा, आपके आशीर्वाद व कृपा की सदैव कामना है, हमेशा हमारा हाथ थामे रखियेगा, हमेशा मार्गदर्शन करते रहिएगा 🙏🏻😊