Friday 15 July 2022

Article : 'One Nation, One Number’

सरकार की नीति, आज कल यही रह रही है कि किस तरह से पूरे देश को एक किया जाए। जिससे कोई भी किसी भी राज्य में रहे, उसे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। 

उसी के तहत पूरे देश में एक कानून व्यवस्था रखने की तरफ़ ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

सम्पूर्ण देश को एक करने की मुहिम में ही, एक देश, एक नंबर का नियम भी बनाया गया है।

यह योजना, transfer होते रहने वाले लोगों के लिए बहुत कारगर साबित होगी। क्योंकि जिनके transfer, हर दो साल, चार साल में हो जाते हैं, या जो private sector में होते हैं और growth के लिए job change करते रहते हैं, उनके लिए गाड़ियों के नंबर की समस्या बहुत बड़ी होती है।

तो जिनको भी, यह समस्या होती है, आज का article, उनकी इस problem का solution है।

अब 'एक देश, एक नंबर' की scheme के तहत, देश भर में आप कहीं भी अपना vehicle चला सकेंगे और आप को पुलिस नहीं रोकेगी... 

कैसे? क्या करना होगा?... 

इन सब जवाबों को पढ़ने के लिए, पूरा article अवश्य पढ़ें... 

‘ एक देश, एक नंबर ’



BH Series Number Plate: 

Transport department 'एक देश, एक नंबर' policy पर काम कर रहा है। एक देश एक नंबर policy के आने से देश में कहीं भी वाहन चलाने में सुविधा होगी। 

इस योजना के मुताबिक BH series number plate, vehicle पर लगी होगी। इस नंबर के लगे होने से आप किसी भी राज्य में बिना किसी रोक-टोक के गाड़ी चला सकते हैं। इस registration number की शुरुआत में BH लिखा होगा।

Bharat series number plate का purpose अन्य राज्यों में काम करने वाले employees को benifit देना है। इस series के number का सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा, जिनका transfer किसी अन्य राज्यों में होता रहता है। आइये BH series number plate से जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण बातों पर गौर करें और जानें इस number plate को पाने की पूरी process क्या है। 


क्या होता है Bharat series number?

Ministry of Road Transport and  Highways ने पिछले साल सितंबर 2021 में  non transport vehicles के लिए new launch की गई BH series (Bharat series) number plate के तहत vehicle registration शुरू किया था। अगर आप सिर्फ एक बार ‘BH series’ का number register करवा लेंगे तो, उन्हें दूसरे राज्यों में इसे बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

सेना के जवानों सहित कुछ नौकरियों के लिए केंद्र सरकार के अधिकारियों को हर 2-3 साल में एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना पड़ता है, जिससे हर बार नया नंबर खरीदना मुश्किल हो जाता है। इसे खत्म करने के लिए BH series number plate को पेश किया गया है, जिसके लिए हर बार मालिक के दूसरे राज्य में जाने पर नए registration की आवश्यकता नहीं होती है। 


Registration :

इससे पहले Motor Vehicle Act की धारा 47 के अनुसार, Owners को केवल 12 महीने के लिए अपने vehicle को दूसरे राज्य (जिस राज्य में वे registered हैं से अलग) में रखने की अनुमति थी। इस duration के बाद vehicle का registration नए राज्य में transfer करना पड़ता था। हालांकि, BH series के साथ vehicle owner पूरे देश में कही भी घूम सकते हैं। यह नंबर प्लेट पूरे देश में मान्य रहेगी।


BH series number plate कैसे प्राप्त करें?

BH series number plate को लेने के लिए आपको online apply करना पड़ेगा।

Vehicle portal के माध्यम से purchase के समय dealer द्वारा वाहनों को online registered किया जा सकता है। Registration process पूरी होने के बाद vehicle owner को BH series की number plate मिल जाएगी। इसके अलावा, apply करने के लिए सबसे पहले Ministry of Road Transport and Highways Vehicle Portal पर Logon करें।

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.