Asian Games 2023
Asian Games 2023 का आयोजन चीन के हांगझोऊ में हुआ, जो कि 23 September से 8 October तक चला। India समेत बहुत से एशियाई देशों ने इसमें भाग लिया था।
हालांकि इस का आयोजन 2023 में हुआ है, पर यह है एशियाई खेल 2022...
Actually इसका आयोजन होना, 2022 में ही था, लेकिन COVID-19 के कारण वह सम्भव नहीं हो सका। अतः आयोजन 2023 में किया गया लेकिन players को trophy 🏆 और medals 🏅 2022 के ही दिए जा रहे हैं।
हर बार की तरह first China, second Japan and third South Korea ही रहा...
जब सब पहले सा ही रहा तो इसमें लिखने जैसा क्या है?
है ना...
हमारे देश के खिलाड़ियों का record तोड़ performance और उनकी शानदार जीत... जिसने भारत को medals table में चौथे स्थान पर पहुंचा दिया।
केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर, अपने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों के साथ Asian games में जाने से पहले यह नारा लगा रहे थे कि "अबकी बार सौ के पार"...
उन्हें अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पूर्ण विश्वास था कि वो इस नारे को पूरा कर के आएंगे और जो विश्वास था वो सही सिद्ध भी हुआ।
भारतीय athletes ने एशियन गेम्स में पहली बार 100 से अधिक medals जीते हैं। 28 gold, 38 silver, और 41 bronze के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 107 medals देश के नाम किए हैं। 72 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने medals का आंकड़ा 100 के पार किया है। 2018 में भारत ने सबसे अधिक 70 मेडल जीते थे। इस बार के Asian games में 34 भारतीय खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर एक से अधिक medals जीत कर medals table में भारत का शतक पूरा किया है। एक से ज्यादा medals जीतने वालों में shooters सबसे आगे रहे।
भारत से खिलाड़ी तो पहले भी जाते थे, पर वह उतने total medals भी नहीं ला पाते थे, जितने इस बार gold medals मिले हैं। और gold medals... वो तो यदा-कदा ही मिलते थे। याद ही होगा आपको...
ऐसा क्यों? क्या पहले के खिलाड़ी कम योग्य थे?
नहीं, बिल्कुल भी नहीं...
पर तब उनके पास, अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए उपयुक्त प्रशिक्षण नहीं मिलते थे, साथ ही प्रतिभा को प्रदर्शित करने के अवसर भी कम मिलते थे।
जबकि अब उपयुक्त प्रशिक्षण और अवसर पूर्ण रूप से प्रदान किए जा रहे हैं। साथ ही खिलाड़ियों के बेहतरीन खेल प्रदर्शन से देश को मिलने वाले सम्मान के प्रतिउत्तर में उन्हें अच्छे पद और धन-धान्य भी दिया जा रहा है।
आप कहेंगे कि प्रतिउत्तर में अच्छे पद और धन-धान्य तो हमेशा से ही दिए जाते थे।
बिल्कुल दिए जाते थे, पर प्रतिभा निखारने के लिए प्रशिक्षण और प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए अवसर, अब ज्यादा दिए जा रहे हैं...
साथ ही एक और बात, जिसे बहुत से लोग ना तो waitage देंगे, ना मानेंगे और वो है, हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा खिलाड़ियों को मिलने वाला प्रोत्साहन, और साथ ही केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर जी का खिलाड़ियों में जोश, उम्मीद और विश्वास का जज्बा भरने का हुनर...
आप मानेंगे नहीं, पर विश्वास मानिए, प्रेरित करने वाले शब्द, जो काम करते हैं, उससे बढ़कर कुछ नहीं होता है।
आप अपने बच्चों द्वारा किए गए कार्यों को प्रोत्साहित कर के देखिएगा, उनके performance में बहुत ही postive effect आएगा।
हमारे देश के खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन ने चीन में हमारे तिरंगे का बहुत मान बढ़ाया है।
कुछ खिलाड़ियों का तो पहले से ही निर्धारित था कि वो हमारे भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं तो, gold medal तो India को मिलना ही था।
पर उनके अलावा भी और भी बहुत से खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने हम सब भारतीयों का दिल जीत लिया, हमें गौरवान्वित किया। जिसमें कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन तो रिकॉर्ड तोड़ रहा, और उन्होंने एक से अधिक medals जीतकर भारत को मिलने वाले medals का आंकड़ा सौ के पार पहुंचा दिया...
2 players ने जीते 4 medals
एशियन गेम्स में 2023 में एशियन गेम्स 2023 में शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह इकलौते ऐसे पुरुष खिलाड़ी रहे जिन्होंने 4 मेडल अपने नाम किए। उन्होंने 2 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीत इतिहास रच दिया। ऐश्वर्य ने 2 गोल्ड मेडल टीम इवेंट में जीते। वहीं सिंगल इवेंट में उन्होंने एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता।
वहीं, महिला शूटर ईशा सिंह ने भी 4 मेडल जीते. उन्होंने एक गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल अपने नाम किए। उन्होंने एक गोल्ड और एक सिल्वर टीम इवेंट में जीता व 2 सिल्वर मेडल सिंगल इवेंट में अपने नाम किए।
4 players ने जीते 3 medals
4 भारतीय खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने 3-3 मेडल हासिल किए. तीरंदाजी में ओजस देवताले ने 3 गोल्ड, आर्चरी में ही ज्योति सुरेखा वेन्नम ने 3 गोल्ड, शूटिंग में आसी चाैकसे ने 2 सिल्वर, एक ब्रॉन्ज और 2 सिल्वर व एक ब्रॉन्ज मेडल वी रामराज ने एथलेटिक्स में अपने नाम किए।
28 players ने जीते 2 medals
वहीं बात करें 2-2 मेडल्स की तो 28 खिलाड़ियों ने ये कारनामा किया. स्क्वाश में हरिंहर संधू ने 2 गोल्ड, एथलेटिक्स में पारुल चौधरी में एक गोल्ड, एक सिल्वर, स्क्वाश में ही सौरभ घोषाल ने एक गोल्ड, एक सिल्वर, शूटिंग में पलक ने एक गोल्ड, एक सिल्वर और एथलेटिक्स में राजेश रमेश ने एक गोल्ड और एक सिल्वर अपने नाम किया।
इसके साथ ही क्रिकेट, हॉकी, भालाफेंक, फुटबॉल, कबड्डी, की पुरुष और महिला दोनों ही वर्ग में भी gold medals मिले हैं।
भारत की जीत तो जहां हो, गर्व की बात है। पर अगर वो ज़मीन हमारे प्रतिद्वंद्वी की हो तो बात ही क्या...
सच जब चीन में हमारा राष्ट्रीय गान शान से बजता था और तिरंगे को सम्मान मिलता था, तो एहसास होता है, अपने विश्व विजयी होने का, अपने शक्तिशाली होने का...
No comments:
Post a Comment
Thanks for reading!
Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)
Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.