आज एक ऐसे topic पर लिख रहे हैं, जो कि बहुत तेजी से school and college में फ़ैल रहा है, जिसके victim बच्चे बनते जा रहे हैं। और वो भी इस तरह से कि उन्हें पता भी नहीं चल रहा है।
हमारी बातों का मतलब आप को समझ नहीं आ रहा होगा।
Actually हम बात कर रहे हैं chocolates की...
Dr*gged Chocolate
आज कल हर दूसरे school and college में dr*gs बेचते और खरीदते हुए बच्चे पकड़े जा रहे हैं।
Chocolates लोगों को इतना अधिक temptation देती है कि बच्चे तो क्या बड़े बड़े लोग भी अपने मुंह में आते पानी को रोक नहीं पाते हैं।
फिर बच्चों की तो कमजोरी होती हैं chocolate।
बस इसी बात का फ़ायदा उठा रहे हैं, dr*gs dealing वाले।
आज कल market में dr*gs chocolate, readily available हैं। और इनका main target होते हैं, मासूम बच्चे और youths।
इसलिए बहुत से schools and colleges में आजकल इनका racket बहुत strong हो गया।
पहले इन्होंने dr*gs chocolate, केवल metro cities के schools and colleges में पहुंचाई थी। पर अब तो हर छोटे-बड़े शहरों के schools and colleges में dr*gs chocolate readily available रह रही हैं।
इन dr*gs dealers ने दो बातों को main target किया है, एक तो chocolate और दूसरा colourful and shiny wrapping।
Chocolate तो tempting होती है, फिर colourful and shiny wrapping और ज्यादा attract करती है।
बस इन्हीं chocolates के through, यह schools and colleges में आकर बच्चों में dr*gs की लत लगवा रहे हैं।
यह dr*gs' dealers, इतने शातिर होते हैं कि यह dr*gs dealing का काम भी वहीं के बच्चों से कराते हैं।
मतलब जो खरीद रहे हैं, वो शिकार हो रहे हैं और जो बेच रहे हैं, वो पहले ही शिकार हो चुके हैं। क्योंकि उनको पहले dr*gs की लत लगवाई जाती है, फिर उनसे dr*gs बेचने को कहा जाता है।
ऐसे में अगर बेचने वाले पकड़े जाते हैं, तब भी dr*gs dealers का सिर्फ माल पकड़े जाने का नुक़सान होता है।
न वो पकड़ में आते हैं, न उन्हें जेल होती है और तो और उनके image पर भी कोई आंच नहीं आती है।
बस वो बच्चे, जो dr*gs बेचते पकड़े जाते हैं, उन्हें school and college से restrict कर दिया जाता है, उनको black list कर दिया जाता है, जिससे उनका future चौपट हो जाता है।
पर अब सवाल यह उठता है कि इससे बचा कैसे जाए? हम अपने बच्चों को सचेत कैसे करें? क्योंकि हर समय तो हम उनके साथ नहीं रह सकते हैं ...
तो उसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है...
कुछ भी खाने-पीने की चीजें, unknown लोगों से न लें, चाहे वो कितनी भी tempting क्यों न हो।
चाहे free में ही क्यों न मिल रही हो, वैसे इस बात का ध्यान हमेशा रखिए कि free में कुछ नहीं मिलता है।
बल्कि अगर सोचा जाए तो free में मिलने वाली चीज कितनी खतरनाक है, यह बहुत बार नहीं पता चलता है, या तब पता चलता है, जब situation आपके हाथ से निकल चुकी होती है।
तो free के फेर से जितना हो सकता है, बचें।
कभी भी खाने-पीने की चीजें लें, किसी unknown source (चाहे इंसान या जगह) से नहीं , हमेशा renowned company का लें। जिसके विषय में आप सब जानते हैं।
जब भी खाने-पीने की कोई भी चीज लें तो कुछ चीजें जरूर से notice करें। पहला उसकी expiry date, दूसरा उसके ingredients।
Expiry date, इसलिए क्योंकि expiry date निकल जाने के बाद, खाने-पीने की चीजें health के point of view से बहुत harmful हो जाती हैं।
और ingredients जानना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि हो सकता है कि उसमें dr*gs न हो, पर कोई ऐसी चीज हो, जो particularly आपके लिए harmful हो। तो ध्यान रखिएगा कि product की expiry date and ingredients ज़रूर से देखें।
कोई भी company का product हो, company name, logo and ingredients उसके wrapper पर जरूर लिखा होगा।
जबकि dr*gs chocolate के wrapper mostly colourful and shiny होंगे। उसमें किसी भी company का name and logo नहीं लिखा होगा और, सबसे बड़ी बात उसमें ingredients तो बिल्कुल नहीं लिखे होंगे।
In short, अगर safe रहना चाहते हैं तो careful, informed and attentive रहें, क्योंकि जितनी तेजी से पूरी दुनिया में crimes बढ़ते जा रहे हैं। Safe रहने का, इसके आलावा कोई विकल्प नहीं है।
साथ ही अपने बच्चों के साथ भी इन topics में बात करते रहें, जिससे वो भी current situation से aware रहें और safe रह सकें।
Be careful, be attentive, be informed and be safe...