Thursday 10 September 2020

Recipe : Instant Milk Sandesh

कल, बूंदी का प्रसाद की Recipe को try करने के बाद, viewers की demand है कि कुछ और instant and easily prepare होने वाली मिठाई बता दें।

तो आज आपको और भी easily prepare होने वाली non fire मिठाई बता रहे हैं। क्योंकि यह Non Fire Recipe है, इसलिए इसे kids भी बना सकते हैं, और इसे बनाने में वो enjoy भी करेंगे।

Diet conscious लोगों के लिए यह best Recipe है।

इसके लिए बस 2 ingredients ही चाहिए।

Instant Milk Sandesh



Ingredients


Milk powder - 1cup

Thick मलाई - ½ cup

Dry fruits for decoration


Method


Milk powder और मलाई को mix कर के soft dough बना लीजिए।

अब इस dough से छोटे छोटे पेड़े बना लीजिए।

Almonds को half काटकर पेड़े पर लगा दीजिए।

Yummy tasty instant Milk Sandesh is ready.

Note

संदेश बहुत हल्की मीठी मिठाई होती है, उतनी मिठास milk powder में होती है। इसलिए additional sugar add करने की कोई requirements नहीं है।

आप अगर authentic taste चाहते हैं तो इसे ऐसे ही बनाएं, या अगर आप को ज्यादा मीठा पसन्द है, तब आप sugar powder add कर सकते हैं।

अगर आप sugar powder add कर रहे हैं तो, मलाई की quantity कम कर दीजिएगा।

Milk powder और मलाई मिलाकर, soft dough बनना चाहिए, तभी संदेश tasty बनेगा।

आप अपनी पसंद के dry fruits से decorate कर सकते हैं, dry fruits decoration avoid भी कर सकते हैं।

संदेश मिठाई का shape आप अपनी पसंद का कुछ भी बना सकते हैं।

संदेश मिठाई बहुत सारे shape and flavour की होती है, तो बस अपने imagination को add करते जाएं और बहुत तरह के संदेश बनाते जाएं।

हम से जुड़े रहिए और tasty dishes बनाते रहिए।

Keep visiting.....

2 comments:

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.