आज का दिन 25 November 2025, सनातन धर्म के इतिहास में महत्वपूर्ण दिन है।
कारण?
जिस तरह से सैकड़ों वर्षों की परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़कर भारत स्वतंत्र हुआ था, वो स्वतंत्रता दिवस का पल अनमोल था।
वैसे ही प्रभु श्रीराम जी के भव्य मंदिर पर सैकड़ों वर्षों पश्चात् सनातन पताका या धर्म-ध्वज लहराना भी अविस्मरणीय दिवस है।
राम मंदिर में धर्म-ध्वज
राम मंदिर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिखर पर धर्म-ध्वज की स्थापना आज, मतलब 25 नवंबर (मंगलवार) को कर चुके हैं। हर राम भक्त के मन में यह सवाल है कि आखिर 25 नवंबर को ऐसा क्या है कि इसी दिन यह शुभ घड़ी आई है। इस दिन का क्या महत्व है, और 22, 23 अथवा 24 तारीख क्यों नहीं रखा गया?
प्रभु श्रीराम की नगरी, अयोध्या में 25 नवंबर को एक ऐतिहासिक कार्य होने जा रहा है, जिसके लिए खास तैयारियां चल रही हैं। अयोध्या में यह पहली बार होगा, जब राम जन्मभूमि परिसर में बने भव्य राम मंदिर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिखर पर धर्म-ध्वज की स्थापना 25 नवंबर दिन मंगलवार को करेंगे।
दरअसल 25 नवंबर का दिन बेहद खास है। धार्मिक दृष्टि से यह दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि ज्योतिष गणना के अनुसार, इस दिन विवाह पंचमी है और इसी दिन त्रेतायुग में प्रभु राम और माता जानकी का विवाह हुआ था।
इस दिन किया गया कार्य शुभ माना जाता है। अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं, कि 25 नवंबर का दिन मंगलवार पढ़ रहा है और इस दिन चंद्रमा भी मकर राशि में विद्यमान है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार दिन होने की वजह से हनुमान जी महाराज की भी विशेष कृपा इस दिन पर रहेगी।
ऐसी स्थिति में इस दिन कई शुभ योग का निर्माण भी हो रहा है। जिस समय प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 11:45 से लेकर 12:29 के बीच राम मंदिर के शिखर पर ध्वज की स्थापना करेंगे, वह मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त है और भगवान राम का जन्म भी दोपहर में अभिजीत मुहूर्त में ही हुआ था। यही वजह है कि यह दिन बेहद खास और ऐतिहासिक दिन है।
यह एक ऐसा दिन है, जो भारत में पुनः हिंदुत्व की प्रभुता को प्रखर करेगा। पुनः भारत अपनी सभ्यता और संस्कृति का प्रचार-प्रसार करेगा, एक बार फिर भारत में रामराज्य स्थापित होगा।
बहुत से लोग होंगे, जिन्हें यह कुछ विशेष नहीं लग रहा होगा, बल्कि वो कहेंगे कि school-colleges खुलवाते, hospitals बनवाते, तो उनको यही कहेंगे, वो भी खुलवाए और बनाए गए हैं।
पर कुछ समय, ध्यान और धन ईश्वर को भी समर्पित करना चाहिए, क्योंकि जहां ईश्वर का वास होता है, वहां सब कुछ खास होता है।
जय श्रीराम, दशरथ नंदन, राजाराम।
जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम 🪔 🎉 🚩
आज का दिन मेरी ज़िन्दगी का भी विशेष दिन है। इसी दिन, ईश्वर ने हमें जीवन साथी से जोड़ा था 🙏🏻
ईश्वर की कृपा और आप सभी की शुभकामनाएं सदैव बनी रहे 🙏🏻 🙏🏻
ईश्वर से प्रार्थना है कि सुखी-वैवाहिक जीवन प्रदान करें, परिवार भी सुख-सम्पन्न रहें, रिश्तों से बंधा परिवार भी और आप सभी से जुड़ा परिवार भी 🙏🏻😊

No comments:
Post a Comment
Thanks for reading!
Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)
Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.