राखी के पवित्र पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ, सभी भाई-बहन एक-दूसरे के साथ प्यार के बंधन में बंधे हुए एक-दूसरे का साथ निभाएं और जीवन में सभी सुख पाएं...
राखी बंधन है प्यार का
भाई बहन का रिश्ता,
होता अजब निराला है।
जीवन से मरण तक
चलने वाला है।।
माता पिता का साथ,
हम अपने बुढ़ापे तक
नहीं पाते हैं।
और जीवन साथी से,
बचपन से ही नहीं
जुड़ जाते हैं।।
एक भाई-बहन
का ही रिश्ता है,
जो बचपन से जुड़ता है,
और बुढ़ापे तक जाता है।
इसलिए राखी का त्योहार,
हम सब की जिंदगी में
एक अलग ही स्थान पाता है।।
राखी बंधन है प्यार का,
अपनत्व और विश्वास का।
बचपन के सौहार्द का,
कहे-अनकहे जज़्बात का।।
यह एक अलग ही एहसास है,
जो बनाता त्यौहार को खास है।
राखी की अनेकानेक बधाइयाँ…