शिव शम्भू और मां पार्वती की कृपा सदैव बनी रहे 🙏🏻 🙏🏻
सभी को हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएँ 💐
हरतालिका तीज निराली
आई हरतालिका तीज निराली
सुहागिनों का शुभ करने वाली
हरा श्रृंगार, हर ओर हरियाली
मन-मस्तिष्क में सुख भरने वाली
कठिन तप, अटूट विश्वास
शिव पार्वती की कृपा अपार
सभी सुहागन व्रतों में इसको
सबसे अधिक बनाए खास
प्रेम, भक्ति और तपस्या का
सजनी करती इसमें श्रृंगार
अलौकिक प्रदीप्ति से
दमके उसका घर संसार
काले मेघ, घनघोर घटाएं
मन में प्रेम प्रीत जगाएं
साजन के संग मिलकर
आओ यह शुभ पर्व मनाएं