Tuesday, 4 November 2025

Article : विवाह के शुभ मुहूर्त

अब जब भगवान श्रीहरि अपनी चार महीने की निद्रा से जाग गये हैं, तो सभी शुभ कार्य आरंभ हो जाएंगे।

तो सबसे पहले यह देख लेते हैं, कि कौन-सी वो शुभ तिथियां या मुहूर्त हैं, जिनमें शुभ कार्य संभव हो सकते हैं।

2025 में दो महीने बचे हैं तो उनके शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं। 

विवाह के शुभ मुहूर्त



नवंबर और दिसंबर 2025 में शादी के कई शुभ मुहूर्त हैं, जो देवउठनी एकादशी के बाद शुरू हो रहे हैं।

नवंबर 2025: 18, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29, और 30।

दिसंबर 2025: 4, 10, और 11। 

इसके पश्चात् 2026 में शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं।


2026 के शुभ मुहूर्त :

जनवरी में शुक्र तारा अस्त है, अतः कोई शुभ मुहूर्त नहीं है।

फरवरी 2026: 3, 5, 6, 8, 9, 10, 12, 14, 19, 20, 21, 24, 25, 26

मार्च 2026: 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 11, 12

अप्रैल 2026: 15, 20, 21, 25, 26, 27, 28, 29, 30

मई 2026: 1, 3, 5, 6, 7, 8, 13, 23, 25, 26, 28, 29

जून 2026: 1, 2, 4, 5, 11, 19, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29

जुलाई 2026: 1, 6, 7, 11, 16

नवंबर 2026: 20, 21, 24, 25, 26

दिसंबर 2026: 2, 3, 4, 5, 6, 11, 12


हमारे कुछ viewers की demand थी कि आजकल वो पहले जैसा शादी-विवाह के शुभ गीत सुनने और सुनाने को नहीं मिलते हैं, तो अगर कुछ ऐसे गीत भी blog में हो, तो ऐसे अवसरों पर गाने का मौका मिल जाए, जिससे शुभ मुहूर्त और शुभ हो जाए।

तो चलिए, अब जब शुभ मुहूर्त ज्ञात हो गये हैं तो आप को एक और अच्छी बात बताते हैं कि अपने viewers की demand पर हम शादी-विवाह इत्यादि से जुड़े भात, हल्दी, बन्ना-बन्नी के कुछ गीतों को इन दिनों साझा करेंगे। सब एक से बढ़कर एक हैं।

जिसे पढ़कर, सुनकर और देखकर आपको आनंद आ जाएगा।

इन गीतों द्वारा, आप अपनी शादी-विवाह की शुभ parties में चार चांद लगा सकेंगी, रंग जमा देंगीं। 

So stay tuned…


Disclaimer : 

सभी तिथियां, reliable sources से ली है, फिर भी आप अपने शुभ कार्य की तिथि निर्धारित करने से पहले अपने पंडित जी या ज्योतिष महाराज से तिथि confirm अवश्य करें।