Monday 1 October 2018

Story Of Life : स्वाभिमान

स्वाभिमान  


रीना, बहुत ही हंसमुख, ज़िंदादिल व्यक्तित्व की स्वामिनी थी। साथ ही बहुत ज्यादा helpful भी थी। जिसके कारण office में जब भी किसी को कोई भी परेशानी होती, सबको उसका नाम ही सबसे पहले याद आता।
एक दिन निशा के सिर में बहुत तेज़ दर्द हो रहा था। उसने रीना से बोला, मेरे सिर में बहुत तेज़ दर्द हो रहा है, शायद computer में बहुत ज्यादा work  का असर हो। मेरा आज Dr. से appointment  है, तुम चलोगी साथ में?
आज रीना को office में बहुत सारा computer  job था, वो सोचने लगी क्या कहूँ, इसके पहले वो कुछ बोलती, निशा बोल दी, हाँ मुझे पता है, तुम्हारा computer job  है, तुम ये काम Dr. के clinic में रहते हुए, मेरे laptop में भी कर सकती हो। तभी रीना को याद आया कि दो घंटे  पहले जब कुछ data उसे चाहिए था, तब निशा ने ये कह कर उसे देने से साफ इंकार कर दिया था कि, उसका laptop out of order है। अभी अपना काम है, तो laptop एकदम ठीक हो गया था।
रीना बोली ठीक है, boss को बोल के आती हूँ। जब रीना boss के पास गयी, तो वो उसके पहुँचते ही बोले, बताओ आज किसके दुख-दर्द को कम करवाने जा रही हो?
सर, वो निशा के साथ जाना था। अच्छा और तुम्हारे काम के लिए अब उसका laptop भी ठीक हो गया होगा, है ना? जी।
तुम कब तक ये जानते हुए भी कि, दुनिया बहुत मतलबी है, सबका साथ देती रहोगी?  
सर, मैं क्या करूँ? सब मेरे ही पास आते हैं।
सब जानते हैं, तुम्हें अपने से ज्यादा दूसरों की फिक्र रहती है। और कोई तुम्हारी मदद नहीं भी करेगा, तब भी तुम सब के लिए खड़ी रहोगी। जाओ, तुम जाए बिना मानोगी भी तो नहीं, उसके boss उसे समझते हुए बोले।
जब रीना और निशा Dr. के clinic पर पहुँचे, वहाँ पर निशा का पति नीरज भी पहुंचा हुआ था।
उसको देखकर निशा बोली, आपको मिल गयी छुट्टी? हाँ लेनी ही पड़ी, ना आता तो तुम नाराज़ जो हो जातीं, dear । रीना उन दोनों का वार्तालाप दूर खड़ी सुन रही थी।

अरे यार, तुम रीना को क्यों ले आई, मैंने तो पूरे दिन की छुट्टी ले ली है। सोचा था इसके बाद तुम्हें jeweler  के पास ले जा कर, तुम्हें diamond  की ring दिलवा दूंगा। तुम कब से जिद्द कर रही थी। 

नीरज को आया देखकर, निशा का रीना के प्रति क्या व्यवहार रहेगा जानते हैं- स्वाभिमान(भाग -२) में 

1 comment:

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.