Advay the Hero - Green Friends
बहुत दिनों से corona के कारण कहीं बाहर ना निकल पाने से सारे बच्चे परेशान हो गए थे।
सब्र का बांध अब Advay का भी टूटने लगा था।
कितने दिनों से वो सब आपस में नहीं मिले थे, बहुत दिन बीत गए थे उन्हें आपस में मस्ती किए हुए।
अकेले-अकेले, खेल कर वो थक चुके थे और बहुत बोर भी हो चुके थे।
School की online classes की देखा देखी, उन्होंने online मस्ती भी शुरू कर दी थी।
पर साथ में खेलने वाले बच्चों को virtually कब तक मज़ा आता?
तो वो उसमें भी बोर हो गए।
अब उन्हें कुछ नया चाहिए था, जिसे करने के लिए उन्हें बाहर ना जाना पड़े, क्योंकि कोई भी parents इसकी permission नहीं दे रहे थे।
तो वो नया ऐसा चाहिए था, जो घर में ही कर लें, पर उसमें रोज नया surprise हो, जो बच्चों को बांधे भी रखे।
उन्हीं दिनों Advay के school में Sow Good की classes start हो गई।
उसमें Advay को हर रोज नया और surprising element मिल रहा था, तो उसे बहुत मज़ा आ रहा था।
उसने सोचा apartment में भी सारे friends को बता देता हूँ, तो सबको मज़ा आएगा।
उसने सारे friends को call किया, कि मैंने कुछ new friends से friendship की है।
सब उनसे friendship कर लें तो वो सबके घर आ जाएंगे। और parents उन्हें आने से मना नहीं करेंगे, बल्कि सब उन्हें प्यार करेंगे।
और वो हमें corona से बचाने में भी माहिर हैं।
सारे बच्चे surprise हो गये, कौन हैं ऐसे वो?
सब नाम पूछने लगे।
Advay बोला, मेरे Green friends.
Green friends, यह क्या है... ?
कोई जादू है क्या.....?
हाँ, जादू ही तो हैं वो, हमारे साथ रहेंगे, हर रोज़ नए-नए रूप में आएंगे। हमें corona से बचाएंगे, साथ ही हम उन्हें खा भी सकते हैं।
सुनकर सारे बच्चे बहुत खुश हुए और कहने लगे, हमें भी उनसे दोस्ती करनी है।
Advay ने उन्हें micro-greens को लगाने का सारा method बता दिया।
सारे friends के घरों में आसानी से मिलने वाले, चना, मेथी, मूंग, धनिया के छोटे छोटे-छोटे पौधे लहलहाने लगे।
सारे बच्चों को रोज़ कुछ नया देखने और करने को मिल रहा था।
Advay ने सारे friends को बोला, हम लोग हर 4 days बाद अपने green friends की pic share करेंगे और हर week online में मिलकर अपना experience share करेंगे।
सारे बच्चों ने ऐसा करना शुरू कर दिया, अब सबके पास बताने को बहुत कुछ था, साथ ही हर समय उनके साथ उनके Green-friends भी थे।
एक बार फिर से पूरे apartment के बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई।
एक बार फिर बच्चों ने corona को अपनी खुशी छीनने से रोक दिया था।
No comments:
Post a Comment
Thanks for reading!
Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)
Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.