Wednesday 23 May 2018

Story Of Life : प्यार तो प्यार है


                              प्यार तो प्यार है

रितेश DPS  में English का टीचर था, वो जितना अच्छा teacher था, इंसान भी उतना ही अच्छा था, पूरे school  में कोई भी problem में होता, सबको उसकी ही याद आती।
अलिया का nursery section में नया appointment  हुआ था,  दूध सा सफ़ेद रंग, उसका दूर से चमकता था, पर उसे इसका कभी कोई घमंड नही था, मस्त, चुलबुली, हर एक की problem को solve करने में आगे रहती थी
मीरा भी उसी school में maths  की teacher थी, अलिया और मीरा एक ही locality के थे, अलिया scooter से आती थी।
अलिया ने कई बार मीरा को auto  करते देखा था, तो उसने उसे अपने साथ scooter से चलने को बोल दिया, मीरा को तो मन मांगी मुराद मिल गयी थी, safety भी और साथ भी। धीरे-धीरे दोनों पक्की दोस्त बन गयीं।
आज मीरा को घर नहीं जाना था, तो छुट्टी के समय अलिया को bye कर के वो auto पकड़ने को मुड़ी ही थी, कि एक bike सामने से आ गयी, मीरा वहीं गिर गयी, उसके सिर से खून बह रहा था
अलिया को कुछ सूझ नही रहा था, कि वो मीरा की कैसे मदद करे, तभी वहाँ रितेश आ गया, बोला तुम्हारे पास scooter है ना? अलिया ने हाँ में सिर हिला दिया तो चलो, फिर मैं स्कूटर चलता हूँ, मीरा को बीच में बैठा दो, उसे पकड़ कर, तुम पीछे बैठ जाना, अलिया को उस समय वही ठीक लगा।  
मीरा को right time में hospital ले आ, डॉक्टर ने operation कर दिया, और one week के लिए मीरा को hospital में रखा गया।
दोनों ही नियम से आते रहे, दोनों का एक सा स्वभाव था तो, दोस्ती होते देर न लगी.
मीरा घर चली गयीपर रितेश और अलिया के मिलने का सिलसिला start हो गया था, अब तो स्कूल की canteen में रोज़ ही मिल लेते थे।
मीरा स्कूल आई, तो उसने अलिया को धन्यवाद दिया, पर अलिया तो बस रितेश के बारे में ही बताती रही, कि कैसे रितेश ने मीरा को hospital पंहुचाने में मदद करी, रोज़ hospital भी आता था।
अलिया के इस तरह रितेश के बारे में बताने से वो समझ गयी, कि अलिया को रितेश से प्यार हो गया है।
आज वो भी अलिया के साथ canteen गयी, हमेशा कि तरह रितेश भी आया हुआ था, उसकी आँखों में अलिया के लिए प्यार साफ दिख रहा था।
यह सब देखकर वो सहम गयी, उसने दोनों को evening में tea party के लिए बुलाया।
जब दोनों आए, तो उन्हे मीरा बहुत खोई खोई लगी। क्या बात है मीरा क्यों बुलाया है हमें?
ये तुम दोनों ने क्या कर दिया?........

आखिर ऐसा भी क्या कर दिया था, रितेश और अलिया ने, जिससे मीरा इतना सहम गयी।

जानने के लिए पढ़िये "प्यार तो प्यार है" का part -2  

3 comments:

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.