नवरात्रि का पावन पर्व आप सबको शुभ हो
हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Courtesy: Pinterest |
हे शुभारम्भ हो शुभारम्भ
नवरात्रि है आई
सिंहे-सवार मइया
दर्श देने आई
हां हां आईं, मां हैं आईं
हे शुभारम्भ हो शुभारम्भ
नवरात्रि है आई
सिंहे-सवार मइया
दर्श देने आई
हां हां आई, मां हैं आई
पुष्पों की माला से माता रानी को
हमें सजाना है
उनके लिए हलवा पूड़ी का
भोग बनाना है
उनके ही आशीष से
सब शुभ होना है
हां हां आई, मां हैं आईं
साज सजीली, रंग रंगीली
मां चूनर ओढ़ के आईं
सिंहे- सवार मइया
दर्श देने आईं
हां हां आई, मां हैं आईं
मइया हैं जिन्दगी,
अपनी हैं जिन्दगी
हां हां हैं जिन्दगी
अपनी हैं जिन्दगी
उनकी दुआ से ही
अपनी है जिन्दगी
बात अपनी बनेगी
मां अपने संग ही
पुष्पों की माला से माता रानी को
हमें सजाना है
उनके लिए हलवा पूड़ी का
भोग बनाना है
उनके ही आशीष से
सब शुभ होना है
हां हां आई, मां हैं आईं
हे शुभारम्भ हो शुभारम्भ
नवरात्रि है आई
सिंहे-सवार मइया
दर्श देने आई
हां हां आईं, हां मां आईं
बोलो माता रानी की जय
इस गीत को हमने इस तर्ज पर बनाया है।
Courtesy: Shubhaarambh song(Kai-po-che)
बोलो माता रानी की जय
इस गीत को हमने इस तर्ज पर बनाया है।
Courtesy: Shubhaarambh song(Kai-po-che)
पिछले नवरात्र में माता रानी के आगमन के लिए एक भजन, 'आए दिन नौ रातों के' बनाया था। वह सबको बहुत पसंद आया था। अतः इस वर्ष भी मां के आगमन पर यह गीत डाला है। आशा है यह भी आपको पसंद आएगा।
माता रानी के और भी नए भजन आप को यहां click 👇🏻 करने पर मिल जाएंगे, आप उनका भी आनन्द लें सकते हैं...
Beautiful bhajan
ReplyDeleteThank you so much Ma'am
Delete