Happy Mother’s Day
माँ हों साथ तो, हर दिन ही happy
होता है, माँ से हर बच्चे का अस्तित्व होता है।
मेरी ये कविता, हर माँ को समर्पित है।
माँ हैं या, कोई जादू हैं
हर बात कैसे जान लेती हैं
कैसे हम से पहले,
हमको पहचान लेती हैं
ना जाने कौन सा जादू
मेरी माँ को आता है
वो मुझसे पहले जानती हैं
मुझको क्या भाता है
किससे मैं डरता हूँ
प्यार किससे करता हूँ
एतबार किस पे करता हूँ
इंतज़ार किस का करता हूँ
वो जानती हैं,
मैं भूखा रह जाता हूँ
जब तक उनके हाथ से
दो निवाला नहीं खाता हूँ
वो जानती हैं,
मैं सुकून से नहीं सोता हूँ
जब तक उनकी गोद में
सिर नहीं रख लेता हूँ
उनके लिए हूँ मैं सब
माँ सब हैं मेरे लिए
पूजता हूँ मैं उनको
माँ रब हैं मेरे लिए
विश्व की सभी माँ को मेरा कोटि कोटि नमन
Happy Mother’s Day
ये सच है अनु,मां को सब कुछ आता है जादू भी आता ।वो दूर रहे या पास अपने बच्चों का दुख दर्द या तकलीफ़ परेशानी का आभास उस को हो जाता है।तभी तो एक अबोध बच्चा अपनी मां की गोद में अपने को सब से सुरक्षित समझता है। हम भारतवासी इस मामले में बहुत भाग्यवान है की बचपन हम अपनी माता पिता के साथ रहते है ।और जब वो बूढ़े हो जाते हैं तो हमारे साथ रहते है।अतः हमारे लिए हर दिन हमेशा के लिए मदर्स डे है।
ReplyDeleteरूबी वर्मा
आप का अनेकानेक धन्यवाद
Deleteआप जैसे बेहतरीन पाठक मुझे निरन्तर लिखते रहने की प्रेरणा प्रदान करते हैं।
हमारी संस्कृति सर्वश्रेष्ठ है, और आपके विचार भी
Beautifully crafted, lovely feelings. Har maa ko Naman 🙏❤
ReplyDeleteThank you so much Ma'am for your appreciation
DeleteYour words always energized me
माँ का वास्तविक चित्रण।
ReplyDeleteआप का अनेकानेक धन्यवाद 🙏
Delete