नन्हे कान्हा के पावन जन्मदिवस की सबको हार्दिक शुभकामनाएँ
ओ कान्हा मेरे, तुम तो हो गिरिधारी
ओ कान्हा मेरे, तुम तो हो गिरिधारी
ओ कान्हा मेरे,
तुम तो हो, गिरिधारी।
पर मुझको लगती,
तेरी, बाल-लीला ही
प्यारी।।
ओ कान्हा मेरे,
ओ कान्हा मेरे,
तुम तो हो, गिरिधारी।
कालिया मर्दन किया तुमने,
पूतना भी मारी।
पर मुझको लगती,
तेरी, बाल लीला ही प्यारी।।
ओ कान्हा मेरे,
ओ कान्हा मेरे,
तुम तो हो, गिरिधारी।
कंस वध, करके तुमने,
पाप से, दुनिया तारी।
पर मुझको लगती,
तेरी, बाल लीला ही प्यारी।।
ओ कान्हा मेरे,
ओ कान्हा मेरे,
तुम तो हो, गिरिधारी ।
गोवर्धन कनिष्ठा में उठाकर,
की पूरे गोकुल, की रखवारी।
पर मुझको लगती,
तेरी बाल लीला ही प्यारी।।
ओ कान्हा मेरे,
ओ कान्हा मेरे,
तुम तो हो गिरिधारी ।
जब फोड़कर, मटकी तुमने,
माखन खा ली सारी।
तब मुझको लगती,
यही, बाल-लीला ही
प्यारी।।
ओ कान्हा मेरे,
ओ कान्हा मेरे,
तुम तो हो गिरिधारी
बांसुरी की, मधुर तान पर,
गोपियाँ हो गईं बांवरी सारी।
तब मुझको लगती,
यही बाल-लीला ही प्यारी।।
ओ कान्हा मेरे,
ओ कान्हा मेरे,
तुम तो हो गिरिधारी ।
कुछ ना चाहूँ, तुमसे प्रभुवर,
तेरे चरणों में, दुनिया सारी।
बस मुझको दे दो,
इन चरणों की रखवारी।।
ओ कान्हा मेरे,
ओ कान्हा मेरे,
तुम तो हो गिरिधारी ।
बोलो बांके बिहारी की जय
बोलो बांके बिहारी की जय
Related Post(s):
- Poem: माँ को कान्हा नज़र आता है ( https://shadesoflife18.blogspot.com/2018/09/poem.html?m=0 )
- Fast recipes{व्रत} links ( https://shadesoflife18.blogspot.com/2019/08/fast-recipes-links.html?m=1 )
No comments:
Post a Comment
Thanks for reading!
Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)
Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.