आज की story
problem based है, हमारी viewer की बेटी की problem है, उनकी बेटी
कुछ नहीं करती है, बस एक जगह बैठी रहती है। अगर आपकी भी यही problem
है, तो इस पर आप भी जरूर ध्यान दें।
डाँट का डर
श्रुति की बेटी सेजल का किसी काम में मन नहीं लगता था, न तो वो पढ़ने में अच्छी थी, न खेल कूद में। बस वो घंटो एक जगह बैठ कर निकाल देती थी।
श्रुति उसकी इस आदत से, बहुत परेशान थी। कई डॉक्टर को भी दिखा चुकी थी, पर
कहीं से उसे कोई हल नहीं मिल रहा था।
बल्कि धीरे धीरे उसकी हालत और ज्यादा खराब
होती जा रही थी। इधर कुछ दिनों से तो उसके हाथ पैर भी काँपने लगे थे, साथ ही वो हकलाने भी लगी थी।
किसी को समझ नहीं आ रहा था, कि क्या उपाय किया जाए।
एक दिन उसके घर के पास एक computer
का institute खुला, जहाँ
बच्चों को ही सिखाया जाता था। वहाँ बड़े लोगों के admission नहीं
होते थे।
Apartment के बहुत
बच्चे जा रहे थे, तो श्रुति ने सेजल को भी भेज दिया।
कुछ दिन तक सेजल जाती रही, श्रुति ने देखा, सेजल में change आ रहा था। वो थोड़ा ठीक से behave करने लगी थी। और
सबसे बड़ी बात computer की classes के
लिए वो हमेशा ready रहती थी, बल्कि अगर
किसी कारण से श्रुति नहीं भेज पाती थी, तो उस दिन वो बहुत
रोती थी।
एक दिन वो भी गयी, और उसने सेजल की computer की class में बैठने की permission भी माँगी। वहाँ के administration ने इसके लिए मना कर दिया।
तभी वहाँ से सेजल की computer
की ma’am निकल रही थीं। उन्होंने भी श्रुति को
allowed करने की request की। तो administration
ने permission दे दी।
Computer ma’am ने श्रुति से कहा - आप teachers corner में बैठ जाइए, वहां की window से आपको सब कुछ दिखेगा, पर जिसको पता ना हो, वो आपको नहीं देख पाएगा और हाँ जब तक class चले, बीच में कुछ मत बोलिएगा। श्रुति ने हाँ कर
दी।
सारे बच्चे रोज़ की तरह पढ़
रहे थे, किसी को नहीं पता था, कि श्रुति वहाँ बैठी है, पर श्रुति को सब दिख रहा था।
श्रुति ने देखा, सेजल भी बहुत से question के reply दे रही थी। वो भी सही और बहुत confidence के साथ भी।
श्रुति की आँखों में आँसू
भर गए। जब class finish हुई, तो उसने
सेजल का माथा चूम लिया। computer ma’am बोलीं, आप सेजल को छोड़कर आइये, मुझे आप से बात करनी है।
श्रुति बोली, मुझे भी आप से बात करनी है, मैं बस 15 min. में लौट कर आती हूँ। पूरे रास्ते
श्रुति सेजल को प्यार करती रही, जब वो घर पहुँची, तो उसके पति शिखर भी घर में मौजूद थे।
अरे शिखर आप घर पर हैं? हाँ, आज half day की leave
मिल गयी है, कल से दो दिन के लिए tour पर जाना है। पर तुम बताओ, क्या बात है? आज बहुत खुश दिख रही हो।
श्रुति ने सेजल को अपनी
सास के पास छोड़ा, और कहा माँ जी, आप इसे संभालें, हम अभी आ रहे हैं। कहकर वो शिखर का
हाथ पकड़ कर अपने साथ ले गयी।
दोनों ही computer
ma’am के पास पहुँच गए, रास्ते में श्रुति ने
शिखर को सेजल के performance के बारे में बता दिया।
जब दोनों पहुँचे, तो computer ma’am ने दोनों से पूछा, कि आप दोनों सेजल को बहुत डाँट लगते हैं? वो बेवकूफ़
है, कुछ नहीं कर सकती है, ऐसा कहते हैं?
अब दोनों एक दूसरे का मुँह
देख रहे थे, क्योंकि ये सच था। तब वो बोलीं, आप लोगों की बेटी बहुत प्यारी है। बस problem ये है, कि उसके मन में बहुत अन्दर तक आप लोगों की डाँट और उम्मीद का डर बैठ
गया है। साथ ही आप लोग उसे हमेशा यही एहसास कराते रहते हैं,
कि वो कुछ नहीं कर सकती है।
आपको पता है, मुझे उसकी शुरू की classes अकेले में लेनी पड़ी थी, जिसमें मैंने उसे कुछ नहीं पढ़ाया। उन दिनों मैंने उसके अन्दर बस ये
बैठाया, कि वो normal है, वो भी सब कुछ कर सकती है, उसकी बिल्कुल भी डाँट
नहीं लगाई, ना उसके हकलाने पर मैंने ध्यान दिया। सिर्फ one
week लगे, मुझे फिर वो थोड़ी normal हो गयी। उसके next week मैंने उसे धीमे-धीमे और बहुत
low level से पढ़ना शुरू किया। फिर level भी बढ़ाया और time भी। फिर सब के साथ पढ़ना शुरू किया, साथ ही सेजल से यह बोलती रही, तुम्हें ढंग से पढ़ना
होगा, वरना हमारी team हार जाएगी। मुझे
जीताने के लिए वो सब से ज्यादा पढ़कर आने लगी।
आज श्रुति जी आपने खुद
देखा, वो हकला नहीं रही थी, question के reply सही भी दे रही थी, और
वो भी पूरे confidence के साथ। श्रुति और शिखर बुत बने सारी
बात सुन रहे थे।
बच्चों को बहुत ज्यादा
नहीं डाँटना चाहिए, साथ ही उनमें करने की क्षमता है, इसके लिए boost भी करते रहना चाहिए। जो उनमें कमी
है, उससे याद नहीं दिलाते रहना चाहिए,
बल्कि धीरे से उसे कम कर के खत्म कर दें, इसका प्रयास करें। result
आपके सामने होगा।
शिखर और श्रुति दोनों ने computer
ma’am को बहुत सारा धन्यवाद दिया, और उनकी
बताई बातों पर ध्यान भी दिया। कुछ साल की अथक मेहनत से सेजल अपने class में good student की category में आ गयी।
वाह बढ़िया
ReplyDeleteआप के सराहनीय शब्दों का अनेकानेक धन्यवाद
Deleteआप के शब्द मुझे लिखते रहने की प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं🙏
Keep visiting Sushma Ma'am
DeleteNice story...Good thought
ReplyDeleteNs
Thank you very much for your appreciation
DeleteYour words boost me up