Cooker की होली
अब जब माहौल होली का चल ही रहा है, तो हम ladies जिस होली से रोज़ परेशान रहते हैं, उसके बारे में भी बात कर लें, जी हाँ वही रोज़ की cooker की होली! क्या आप भी परेशान हैं?
जब भी दाल, खिचड़ी आदि...
बनाने जाते हैं, तो whistle बजने के समय cooker से इतना पानी निकलता है की पूरा kitchen में messy हो जाता है। तो चलिये इसी विषय पर आज हम
tip share करते हैं।
Cooker की होली
- Cooker के ढक्कन के चारों तरफ थोड़ा सा oil लगा दीजिये।
- दाल पकाने के समय उसमें ¼ tsp ghee डाल दीजिये।
- पानी की quantity का ध्यान
रखें, अगर आपको दाल या खिचड़ी पतली पसंद है तो पानी बाद में add
कर लीजिये।
अगर आप इन tips को follow
करेंगे तो आपके cooker से पानी नहीं निकलेगा
और आप cooking enjoy कर पाएंगे।
Note-
अगर यह Tip करगर सिद्ध न हो तो cooker आप एक बार check करवा लीजिए, May be cooker में कुछ fault हो।
Note-
अगर यह Tip करगर सिद्ध न हो तो cooker आप एक बार check करवा लीजिए, May be cooker में कुछ fault हो।
No comments:
Post a Comment
Thanks for reading!
Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)
Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.