करवाचौथ
आ गई करवाचौथ पिया जी,
इसको तुम भूल ना जाना।
कोरोना की बातें समझाकर,
इसको सूना मत करवाना।।
बहुत ऊंची नहीं ख्वाहिश मेरी,
बस छोटी छोटी पूरी कर देना।
ना तोड़ना, आसमां से चांद तारे,
बस, हीरों का हार तुम ला देना।।
आ गई करवाचौथ पिया जी,
इसको तुम भूल ना जाना।
कोरोना की बातें समझाकर,
इसको सूना मत करवाना।।
बहुत ऊंची नहीं ख्वाहिश मेरी,
बस छोटी छोटी पूरी कर देना।
भले ना चलो, होटल मे अबकी
बस, पिज्जा ही आर्डर कर देना।।
आ गई करवाचौथ पिया जी,
इसको तुम भूल ना जाना।
कोरोना की बातें समझाकर,
इसको सूना मत करवाना।।
बहुत ऊंची नहीं ख्वाहिश मेरी,
बस छोटी छोटी पूरी कर देना।
नहीं दिलाना, सब्यासाची का लंहगा,
पर ब्रांडेड डिजाइनर सूट दिला देना।।
आ गई करवाचौथ पिया जी,
इसको तुम भूल ना जाना।
कोरोना की बातें समझाकर,
इसको सूना मत करवाना।।
बहुत ऊंची नहीं ख्वाहिश मेरी,
बस छोटी छोटी पूरी कर देना।
नहीं घूमाना तुम, लंदन, पेरिस,
सिंगापुर, मोरिशियस ही घूमा देना।।
आ गई करवाचौथ पिया जी,
इसको तुम भूल ना जाना।
कोरोना की बातें समझाकर,
इसको सूना मत करवाना।।
तुम्हारी लंबी उम्र की कामना
लिए, भूखी-प्यासी मैं रहती हूँ।
बड़ी बड़ी बाते नहीं करती मैं,
छोटी छोटी से खुश हो लेती हूँ।।
तो आ गई करवाचौथ पिया जी,
इसको तुम भूल ना जाना।।
कोरोना की बातें समझाकर,
इसको सूना मत करवाना।।
आप सबका अखण्ड सौभाग्य रहे , प्रेम प्रीत से जोड़ी बंधी रहे।
आप सभी को करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएँ 🕉️🙏🏻💐💞
Beautiful creativity 👏👏
ReplyDeleteHappy Karva Chauth to you too 🌷🌷
Thank you very much for your appreciation 🙏
Deleteकरवा चौथ पर बहुत सुंदर कविता। कोरोना के होते हुए भी सकारात्क सोच ।
ReplyDeleteआपके सराहनीय शब्दों के लिए अनेकानेक धन्यवाद 🙏
DeleteNice poem...
ReplyDeleteThank you very much for your appreciation 🙏
Delete