Corona vaccine or political stunts..?
एक ओर जहाँ corona vaccine आने की आहट तेज़ सुनाई दे रही है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक सुगबुगाहट तेज हो गई है।
बहुत ही कमाल के हैं वो राजनेता, जो हर विषय में राजनीति ढूंढ लेते हैं।
अभी vaccine के आने की खबर भर है और vaccine नहीं लगवाने की कवायद शुरू कर दी गई है।
कुछ समूह विशेष कह रहे हैं कि vaccine हलाल की नहीं है, इसलिए नहीं लगवाएंगे।
तो कुछ ने corona vaccine का नाम ही change कर के उसे "BJP की vaccine" क़रार दिया है।
वैसे यह मोदी जी ने कमाल ही कर दिया है कि "BJP की vaccine" विदेशों में भी supply की जा रही है।
कहाँ तक उचित है यह नामकरण?
अभी जहाँ सबको एकजुट होकर corona जैसी महामारी को देश से जड़मूल से उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है।
क्या वहाँ ऐसे statement, न्याय संगत हैं?
कैसे कोई vaccine, किसी party विशेष की हो सकती है?
ऐसे तो आज कल, जब सरकार BJP की है, तो पानी, बिजली, अनाज सब की supply भी उसी की है। इस हिसाब से उन लोगों को, इन सब का भी बहिष्कार आरंभ कर देना चाहिए। और सब कुछ त्याग कर हिमालय पर वास करना चाहिए।
इस आपदा के समय में भी, अपनी राजनीति चमकाने के लिए कुछ भी अनर्गल statement कहाँ तक शोभनीय है?
कृपया अभी कोई भी इस बहकावे में ना आए और vaccination campaign को सफल बनाएं।
क्योंकि यही एकमात्र विकल्प है जो कि हमें पुनः भयमुक्त वातावरण प्रदान करेगा और हमें पुनः सबके साथ समय व्यतीत करने का अवसर प्रदान करेगा।
बहुत रह चुके अपनों के साथ के बिना, बहुत जी चुके मुंह को छिपा कर, बहुत जी चुके हाथों को रगड़ कर, बहुत जी चुके भय के साये में, अब हमें आजादी चाहिए, राजनीति नहीं........
आप को राजनीति करनी है तो कीजिए मगर देशहित में, ना कि देश को बर्बाद करने में......
No comments:
Post a Comment
Thanks for reading!
Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)
Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.