Thursday 18 February 2021

Tip : Alum and its Benefits

क्या आप भी दिखना चाहते हैं, हमेशा young और चाहते हैं कि सब आप को बहुत पसंद करें।

हाँ!  कौन नहीं चाहता?

तो चलिए, आज आपको इसके ही राज बताते हैं।

Alum (फिटकरी), जो पहले India में हर घर में देखने को मिल जाती है। आमतौर पर लोग इसका इस्तेमाल पानी साफ करने के लिए करते हैं।

पर जब water purifier, RO, etc... आ गये, तब से तो धीरे धीरे लोग alum को भूलते ही जा रहे हैं।

पर आज हम अपनी Tip में आपके लिए उसी alum को लेकर आए हैं, क्योंकि Alum(फिटकरी) बहुत ही गुणकारी होती है।

और आज हम आपको उन्हीं गुणों से अवगत कराने जा रहे हैं। 

Alum and its Benefits




For Wrinkles-

फिटकरी हमारे skin के लिए बहुत useful है, इसे आप एक तरह का beauty product भी कह सकते हैं।

इसको skin पर rub करने से skin में tightness आती है, जिसका result यह होता है कि skin wrinkle free हो जाती है।

Ageing का सबसे बड़ा symbol होता है, wrinkle.

ज़िन्दगी की सच्चाई है ageing. पर हर कोई चाहता है कि उम्र भर young रहे। 

Method

ऐसे में यदि आप फिटकरी को गीला कर अपने चेहरे पर हल्का हल्का rub करेंगे तो आपके wrinkle कम होने लगेंगे। Wrinkle न हो तो भी इसे लगाने से face healthy रहता है।

Relief from Bad Breath - 

मुँह से आने वाली bad breath(बदबू) किसी को पसंद नहीं होती है। इसकी वजह से लोग दूर दूर भागने लगते हैं।

मुँह से बदबू आने का main reason dental plaque होता है।

जब हम खाना खाते हैं, तो हमारे दांतों के बीच में खाने के बहुत छोटे-छोटे कण जमा हो जाते हैं जिनसे दांतों में bacteria पैदा होने लगते हैं. इन बैक्टीरिया से एक thick sticky substance निकलता हैं, जिसे plaque कहा जाता है. यह plaque आपके दांतों में bad breathe का कारण बनता है.

तो जिनको भी यह problem है, उनके लिए फिटकरी राम बाण है।

Method

ऐसे में यदि आप रोजाना फिटकरी के पानी से कुल्ला करें तो मुंह की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं। यह आपके दांतों पर जमा plaque को हटा देती है। इसके अलावा येे saliva में मौजूद harmful bacteria को भी समाप्त करती है। बस एक बात का ध्यान रहे कि आपको इसके पानी को पीना नहीं है। बस कुल्ला ही करना है।

Relief from lice(जुओं) -

जिनके बाल बहुत घने होते हैं या जब बच्चियाँ छोटी छोटी होती हैं तो एक दूसरे के संपर्क में आने से उनके सिर में जुओं (lice) का ढेर हो जाता है।

यदि आपकी बच्ची के बालों में भी बहुत जूएँ हो गई हैं, तो फिटकरी से effective कोई  treatment नहीं है। 

Method

फिटकरी का paste बनाकर इसे बालों में लगाने से जूएँ मर जाती हैं। आपको दोबारा इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।

Relief from Bad body odour

Alum में बहुत सारी antibacterial properties होती है। यह body में बदबू पैदा करने वाले bacterias को खत्म कर देती है। यही वजह है कि deodorant companies भी इसका इस्तेमाल करती हैं।

Method 

यदि आप नहाने के पानी में फिटकरी मिला दें तो शरीर की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं। फिर आप को मंहगे deodorant and perfumes की requirements नहीं रहेगी। 

डिस्क्लेमर: यह tip केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.