Thursday 15 April 2021

Article : कोरोना का वार, बच्चे हो रहे शिकार

कोरोना का वार, बच्चे हो रहे शिकार



Corona virus, हमारे जीवन में इस कदर हावी हो गया कि जीवन का स्वरूप ही बदल गया।

ना कहीं जा पा रहे हैं, ना ही किसी अपने से मिल पा रहे हैं।

दूर तक सिर्फ अवसाद ही अवसाद है।

पिछले साल, लोगों ने सभी तरह के protocol follow किए थे लेकिन इस साल, सभी त्रस्त हो चुके हैं। 

अतः यह जानते हुए भी कि corona virus बहुत dangerous है, बहुत कम लोग ही protocol follow कर रहे हैं।

जिसका ही यह नतीजा है कि कोरोनावायरस के बहुत तेजी से और बहुत ज्यादा cases बढ़ रहें हैं।

पर आप की जानकारी के लिए बता दें कि corona पिछली बार से ज्यादा खतरनाक आया है।

यह ख़तरनाक इसलिए और भी ज्यादा है, क्योंकि इस बार इससे बच्चे अधिक बीमार हो रहे हैं। साथ ही यह जानलेवा भी साबित हो रहा है।

बच्चों के लिए अभी तक vaccination भी नहीं आया है।

लेकिन एक बात अच्छी है कि हम बच्चों को ज्यादा आसानी से घर तक सीमित रख सकते हैं। सभी जगह online classes चल रही है तो उनका भविष्य भी बर्बाद नहीं हो रहा है।

उन्हें घर में रहने से अर्थव्यवस्था पर भी प्रभाव नहीं पड़ता है।

अतः आप सबसे निवेदन है कि कृपया बच्चों को घर में रखें, वो व्यर्थ में बाहर ना निकलें।

उनके लिए, अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकालें, उनके साथ समय व्यतीत करें। जिससे उन्हें घर में रहना पसंद आए।

आप को डराने या भ्रम फैलाने के लिए यह article नहीं है। बल्कि आप सुरक्षित रहें, सचेत रहें और स्वस्थ रहें, बस यही उद्देश्य है।

हे ईश्वर आप हम सभी की रक्षा करें, हम सभी सुरक्षित रहें, स्वस्थ व चिरायु रहें व प्रसन्न रहें।

आप अपनी विशेष कृपा बनाए रखें 🙏🏻

आप सबसे अनुरोध है, कृपया सभी कोरोनावायरस के सभी protocol follow करें, जिससे यह कठिन समय भी सरलता से निकल जाए ....

वक्त कब रुका है, 

जो यह रुक पायेगा।

थोड़ा सब्र कर लें

यह भी गुजर जाएगा।।


घर में रहें, स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें


No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.