आभार, बार बार....
एक बार फिर से वही दिन आया, जब से हमने आपका साथ और बहुत सारा प्यार पाया है।
आज आपके Shades of Life को पूरे तीन साल हो गये हैं।
विगत वर्ष से हम सभी कोरोनावायरस की महामारी से जूझ रहे हैं, इस कठिन समय में सबसे basic need थी proper food.
जो कि veggies की कमी होने पर भी nutritious and tasty हो।
इसलिए हमने 23 March से 23 May तक, लगातार 47 recipe डाली थी, जिससे आप घर में ही स्वादिष्ट पकवान बना सकें। जिनके यह segments थे।
आप सब ने इसे बहुत पसंद किया था और सराहना भी की थी।
आप का प्यार, दिनों दिन दूना होता जा रहा है, यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है।
विगत वर्ष तक हमारी कलम अकेली थी। पर इस साल आप लोगों का साथ केवल viewers के role तक सीमित नहीं रहा, बनिस्बत आप में से कुछ लोगों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाएं भी साझा की हैं। और इस ही तरह कारवाँ बनता चला गया।
सुश्री गीता लाल
सुश्री उर्मिला मेहता
सुश्री किरण मोर
सुश्री निमिषा श्रीवास्तव
श्री अभयेश्वर सहाय
सुश्री जयश्री श्रीवास्तव
श्री योगेश प्रताप सिंह
सुश्री संचिता गुप्ता
सुश्री मंजू सरावगी मंजरी
श्री अशोक रंगा
सुश्री रश्मि श्रीवास्तव
मेज़र नितिन तिवारी जी
श्री लक्ष्मी नारायण वर्मा 'मानव'
सुश्री ऋतु श्रीवास्तव
सुश्री विदुषी सहाय
श्री परम सहाय
सुश्री अद्विका सहाय
अद्वय सहाय
सुश्री भावना शर्मा
श्री नरेंद्रपाल जैन
श्री दिनेश सेन "शुभ"
श्री विनय कुमार मिश्रा
श्री राम शर्मा परिंदा
श्री छगन लाल गर्ग
आप सभी रचनाकारों का हृदय से अनेकानेक धन्यवाद!!
शीध्र ही आप सभी रचनाकारों को
आगे भी आप सबसे अनुरोध है कि यह आप का मंच है, अतः आप आगे भी सभी segments के लिए, अपनी रचनाओं को साझा कर सकते हैं।
shadesoflife18 में आप का ह्रदय से स्वागत है।
जहाँ साथ हो अपनों का, वहाँ हर्ष, आनंद और सुख की अनुभूति बढ़ ही जाती है।
आप सभी ने यह सिद्ध कर दिया है कि shades of life एक नाम नहीं है, बल्कि एक सशक्त मंच बन चुका है। जहाँ से विचारों की अभिव्यक्ति को जन जन तक पहुंचाया जा सकता है।
Shades of life का उद्देश्य है, सम्पूर्ण विश्व में, प्रेम, सौहार्द्र, सानिध्य और सुख का प्रचार करना।
ईश्वर की कृपा, सभी बड़ों के आशीर्वाद, आप सभी के साथ और प्रयास से सुचारू रूप से पूर्ण हो रहा है।
उसके लिए सभी का अनेकानेक आभार 🙏
आज पाठकों की संख्या पिछले साल 45,000 से बढ़कर 92,000+ हो गई है।
जिसमें पाठक, केवल India, के नहीं, अपितु
- United States of America
- Portugal,
- United Kingdom
- Canada,
- Germany,
- Australia,
- United Arab Emirates
- South Africa,
- Philippines,
- Peru,
- Sweden,
- Russia,
- Ukraine,
- Pakistan,
- Nepal,
- Malaysia,
- Singapore,
- Japan,
- Chile,
- Argentina,
- Netherlands,
- Botswana,
- Uruguay,
- Spain,
- Israel,
- Lebanon,
- Suriname,
- New Zealand,
- Kenya,
- Mauritius
- Srilanka,
- Bangladesh and other .......
जैसे विदेशों के पाठकभी हैं।
आप सभी का यह मंच है, इसके विस्तार और प्रसार का दायित्व भी सभी का है।
आप सभी का साथ और प्यार दिन दूना रात चौगुना बढ़ता ही जाए।
आपका है यह मंच,
आपका ही रहेगा।
आपके प्यार से,
दिनों दिन यह
बढ़ता भी रहेगा।
आपके आभारी हैं,
इस मान-प्यार के लिए,
यह सिलसिला यूं ही
चलता भी रहेगा।
मान पाकर आपका,
रोशन हुआ है विश्व में;
आप के साथ और स्नेह से,
यह और ज़्यादा
संवरता भी रहेगा।
एक बार पुनः आप सबका ह्रदय से अनेकानेक आभार!! 🙏🏻❤️
आपकी रचना धर्मिता एवं किसी भी रचना के लिये सटीक चित्र के साथ प्रकाशित करना हमारे लिये गौरव की बात है। शेड्स ऑफ लाइफ निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर हो ये हमारी शुभ कामनाएँ हैं।अनीमिका जी आपका स्नेह पूर्ण व्यवहार बड़ा अपनत्व से सराबोर है।हार्दिक आशीर्वाद ।
ReplyDeleteआप का अनेकानेक आभार 🙏🏻
Deleteआपके आशीर्वाद की सदैव कामना है।
आप सभी बड़ों के आशीर्वाद व ईश्वर कृपा से ही सब संभव है 🙏🏻