हम किसी से कम नहीं
Tokyo Paralympic games 2020, August 24 से 5 September तक चला है, जिसमें भारत के शेरों ने अपनी गर्जना द्वारा Tokyo Paralympic में अपनी शानदार जीत दर्ज की है।
इसमें 17 players ने 19 Medals के लिए भारत का तिरंगा शान से लहराया है । जिसमें 5 gold medal, 8 silver medal और 6 bronze medal शामिल हैं।
Gold Medal Winners :
Avani Lakhera ने women's air rifle shooting SH1 में, Sumit Antil ने men's javelin throw T64 में, Krishna Nagar ने badminton men's singles SH6 में, Pramod Bhagat ने badminton men’s singles SL3 में, Manish Narwal ने men's 50m pistol SH1 में Gold Medal जीता है।
Silver Medal Winners :
Bhavina Patel ने women's singles table tennis class 4 category में, Nishad Kumar ने men high jump T47 में, Yogesh Kathuniya ने men's discus throw F56 में, men's Devendra Jhajharia ने javelin throw T46 में, Singhraj Adana ने mixed 50m pistol SH1 shooting में, Mariyappan Thangavelu ने men's high jump T63 में , Suhas Lalinakere Yathiraj (Suhas LY) ने badminton men’s singles SL-4 category में, Praveen Kumar ने men's high jump T64 में Silver Medal जीता है।
Bronze Medal Winners:
Avani lakhera 50m rifle 3 position SH1 event में, Sharad Kumar ने men's high jump T63 में, Sundar Singh Gurjar ने Men's javelin throw F46 में, Singhraj Adana ने 10m air pistol SH1 में, Harvinder Singh ने archery में, Manoj Sarkar ने adminton men's singles SL3 में Bronze Medal जीता है।
पैरालंपिक में भारत के इतिहास पर नजर डाली जाए तो भारत ने 1968 में पहली बार पैरालंपिक में हिस्सा लिया था, उसके बाद से 2016 तक भारत की झोली में कुल मिलाकर 12 ही पदक थे।
पर इस साल तो जैसे कुछ चमत्कार हो गया हो, 17 players ने 19 Medals जीतकर इतिहास रच दिया।
जिसमें Avani Lakhera ने Gold Medal and Bronze Medal व Singhraj Adana ने Silver Medal and Bronze Medal जीता है।
इन दोनों ने एक ही Paralympic games में दो Medals जीतकर नया record बनाया है, साथ ही और लोगों को प्रेरणा प्रदान की।
सभी Paralympic players सभी को जीतने के लिए प्रेरित करते हैं।
उन्होंने prove किया है, कि अगर, आप में जोश है, लगन है और कुछ कर दिखाने का जज्बा है तो, किसी भी तरह की कमी या कोई भी कठिनाई आप को सफल होने से नहीं रोक सकती है।
तो यह सोच, कि कमी है, कठिनाई है, प्रतिकूल परिस्थितियाँ हैं, इन सभी से ऊपर उठकर देखिए...
जमाना भी आप का है
सफलता भी आपकी
गर जोश, जूनून और
कुछ कर गुजरने का
जज्बा हो आपका।
हमारे Paralympic players ने यह बात prove कर दी है, कि हम किसी से कम नहीं है....
उन सभी players के लिए, जिन्होंने Tokyo Paralympic games में participate किया, उन सब को बहुत-बहुत बधाई और उन सभी खिलाड़ियों का विशेष आभार, जिन्होंने medal जीतकर हमारे तिरंगे को सम्मान प्रदान किया है।
क्या आप को नहीं लगता कि कुछ तो बात है कि भारत हर क्षेत्र में कमाल दिखा रहा है...
जय हिन्द जय भारत 🇮🇳🙏🏻
No comments:
Post a Comment
Thanks for reading!
Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)
Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.