Thursday 9 September 2021

Tips : सूखे हुए तुलसी के पौधे को हरा-भरा बनाना

आज तीज के पावन पर्व पर, आप के साथ एक ऐसी tip share करने जा रहे हैं कि जिसे जानकर हर हिन्दू प्रसन्नता से परिपूर्ण हो जाएगा। 

तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में बहुत महत्व दिया गया है। हालांकि, आयुर्वेद में भी तुलसी को एक औषधीय पौधा बताया गया है इसलिए तुलसी को कोई धर्म और आस्था से जोड़ कर देखता है, तो कोई सेहत के लाभ उठाने के लिए तुलसी का प्रयोग करता है। यही वजह है कि तुलसी का पौधा हर घर में होता है, मगर तुलसी के पौधे को लेकर अमूमन लोगों की शिकायत होती है कि वह बहुत जल्दी सूख जाता है। 

जी हाँ, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे रखें तुलसा जी को हरदम हरी।

क्या हुआ यह जानकर, बांछे खिल गईं? 

हमारा भी यही हाल हुआ था।

Tips: सूखे हुए तुलसी के पौधे को हरा-भरा बनाना




घर पर लगा तुलसी का पौधा ऐसा हो गया कि उसमें, एक भी पत्ता नहीं बचा है और वो सूखने की कगार पर है, तो उसे दोबारा हरा-भरा बनाने के लिए आप इन tips को आजमा कर देखें। 

आपको बता दें कि तुलसी का पौधा सूखने के कई कारण हो सकते हैं। 

'बहुत से लोग यह अनुमान लगाते हैं कि तुलसी का पौधा गर्मी में लू लगने के कारण सूख जाता है, तो कोई सोचता है कि सर्दियों में ओस का शिकार होने पर तुलसी का पौधा खराब हो जाता है मगर, जब बारिश के मौसम में भी कुछ लोगों का तुलसी का पौधा survive नहीं कर पाता है, तो उनके सभी अनुमान गलत पड़ जाते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि तुलसी के पौधे को बहुत अधिक पानी की भी जरूरत नहीं पड़ती है। एक तरह से यह कहा जा सकता है कि तुलसी के पौधे को बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह एक tropical plant है और इसलिए तुलसी का पौधा कम पानी, कम धूप और कम हवा में भी survive कर सकता है। लेकिन यदि यह सूख सा रहा है, तो कुछ उपाय करके उसे दोबारा हरा-भरा बनाया जा सकता है।'

सूखे हुए तुलसी के पौधे को बचाती है नीम :

अगर आपके घर पर लगा तुलसी का पौधा लगभग सूख चुका है और आप चाहते हैं कि वह दोबारा हरा-भरा नजर आने लगे, तो इसका एक अचूक उपाय कि 'हर महीने केवल 2 चम्मच नीम की पत्‍ती को सुखा कर उसका पाउडर अगर तुलसी के पौधे में डाला जाए, तो पौधे में नई पत्तियां भी आने लगेंगी और पौधा सूखता भी नहीं।' इसका तरीका यह है कि आपको नीम की पत्‍ती के पाउडर को पौधे की मिट्टी में अच्छी तरह से मिलाना होगा। ऐसा करने पर तुलसी के पौधे को बहुत फायदा पहुंचेगा।

ऑक्सीजन है बहुत जरूरी :

'बारिश के मौसम में जब तुलसी के पौधे में अधिक पानी इकट्ठा हो जाता है, तो पत्ते झड़ना शुरू हो जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पौधे को जरूरत से ज़्यादा moisture मिल रहा होता है। ऐसे में पौधे की जड़ें सांस नहीं ले पाती हैं और स्थिति यह आ जाती है कि धीरे-धीरे तुलसी का पौधा सूखने लगता है। इस स्थिति के लिए भी एक आसान remedy है। पौधे की मिट्टी को 15 से 20 सेंटीमीटर गहराई तक खोदें, आप पाएंगे कि मिट्टी में moisture है। यदि ऐसा हो तो इसमें सूखी मिट्टी और बालू को भरें, इससे पौधे की जड़ें दोबारा सांस लेने लगेंगी।'

साथ ही गमले के नीचे का छेद बड़ा रखें, जिससे excess water easily निकल जाए।

अधिक moisture के कारण अगर तुलसी के पौधे में  fungal infection हो गया है, तो इस समस्या को दूर करना भी जरूरी है। नीम की खली का पाउडर आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा। इसे नीम seed powder के नाम से भी जाना जाता है। यदि आप 15 ग्राम पाउडर को soil में मिला दें, तो fungal infection दूर हो जाता है। अगर आपके पास powder नहीं है, तो आप घर पर ही नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें। जब पानी में हरापन आ जाए, तो उसे ठंडा करके bottle में भर लें। अब आप हर 15 दिन में एक बार खुरपी से मिट्टी को खोदें और उसमें 2 चम्मच इस पानी को डाल दें।'

तुलसी का पौधा और धर्म-आस्था : 

तुलसी के पौधे से लोगों की आस्था जुड़ी है, इसलिए अगर आप इस पौधे की पूजा करते हैं तो जरूर करें। मगर कोशिश करें कि रोज तुलसी की पत्ती न तोड़ें, दिया या अगरबत्ती जलाते हैं तो पौधे के बहुत पास ना रखकर, इन चीजों को थोड़ा सा दूर रखें। दरअसल, धुएं और तेल से भी तुलसी को नुकसान पहुंचता है।'

Revive होने में लगता है कितना समय?

अगर आप ऊपर बताई गई tips follow करते हैं, तो महीने भर में ही आपको सूखे हुए तुलसी के पौधे में नई पत्तियां आती हुई नजर आ जाएंगी।

आप सभी को हरितालिका तीज के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएँ 💐🙏🏻

महादेव व पार्वती माँ हम सब पर कृपा करें... 🙏🏻🙏🏻

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.