Friday 29 October 2021

Article : घर की साफ-सफाई

घर की साफ-सफाई




दीपावली आने वाली है और इसमें घर की साफ-सफाई भी बहुत बड़ा काम होता है। कभी-कभी सफाई करते समय जल्दबाजी में ज्यादा मेहनत करनी पड़ जाती है, जैसे आपने अपने सोफे आदि साफ कर लिए और पंखा भूल गए, या बर्तन धो लिए और रसोई का कोई हिस्सा रह गया। ऐसे में एक ही चीज को दोबारा साफ करना पड़ जाता है। हम यहां आपको क्रम से बता रहे हैं कि घर की सफाई कैसे करनी चाहिए। सफाई के लिए आप मोटे और मुलायम कपड़े से बने dusters का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Retire करें पुराना सामान :

सबसे पहले आपको घर से फालतू सामान निकाल देना चाहिए। अपनी wardrobe  से पुराने कपड़े निकाल दीजिए। इसके अलावा टूटे हुए सामान, crockery आदि सब चीजें निकाल दें। इसके बाद अपनी wardrobe को व्यवस्थित करें।

धूप लगाना जरूरी :

अपनी wardrobe में रखे कपड़ों को कुछ देर धूप में रख दें, जिससे उनमें से सीलन की बदबू चली जाए।

जालों से करें शुरुआत :

अक्सर घर में मकड़ियों के जाले होते हैं। घर की सफाई करने से पहले इन जालों को हटाना जरूरी है, पर याद रखियेगा, जालों के साथ मकड़ी और उसके अंडे भी हटाना जरूरी होता है, नहीं तो बाद में बहुत जल्दी जाले लग जाते हैं और घर फिर से गंदा हो जाएगा। आप मकड़ी के जाले हटाने वाले ब्रश का प्रयोग कर सकते हैं। अगर आप के पास vaccum cleaner है तो उससे बहुत अच्छी सफाई होती है।

Kitchen की सफाई :

सबसे मुश्किल काम kitchen की सफाई है। Kitchen की सफाई के लिए सबसे पहले बर्तन आदि को बाहर निकाल दें। Kitchen की slab व tiles को detergent powder के पानी से साफ कर सकते हैं। जिद्दी दागों के लिए vinegar, baking soda व नींबू का घोल अच्छा होता है, लेकिन इसका इस्तेमाल दीवारों पर न करें, नहीं तो paint खराब हो सकता है। Kitchen के slab की सफाई के बाद बर्तन stand व डिब्बों की सफाई करें और उन्हें व्यवस्थित करके लगाएं। इसके बाद सभी बर्तन साफ करके सही जगह पर रख दें।

पंखों की सफाई :

पंखे भी बहुत गंदे हो जाते हैं। पंखों की सफाई करने से पहले furniture आदि पर पुरानी bedsheet डाल दें जिससे वे गंदे न हों। सबसे पहले देख लें कि पंखें का switch बंद हो। पंखे की सफाई पहले सूखे कपड़े से करें और जरूरी हो तो उसके blades को गीले कपड़े से पोछें।

दरवाजे, खिड़की, Furniture :

पंखों की सफाई के बाद आप घर के दरवाजों, खिड़कियों व furniture आदि की सफाई करें। इनकी सफाई के लिए detergent वाले पानी में कपड़ा भिगो दें और निचोड़कर उससे पोंछ दें। साथ ही घर की shelf आदि की भी सफाई करें और shelf के सामान को सूखे कपड़े से पोंछ कर रख दें।

 Curtain व cushion cover :

Curtain व cushion cover को साफ करें। अगर आपके पास समय की कमी है तो laundry में धुलवा सकते हैं। अकसर लोग दिवाली के मौके पर नए पर्दे व cushion cover लगाते हैं। अगर आप भी नए लगाने वाले हैं तो पूरे घर की सफाई होने के बाद लगाएं।

Bathroom की सफाई :

Bathroom की सफाई के लिए बाजार में toilet cleaner आते हैं। आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। Soda का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। अगर आपको कुछ देर के लिए toilet की बदबू से निजात पानी है तो वहां एक माचिस की तिली जला दीजिए।

दीवारों की सफाई :

दीवारों की सफाई सूखे कपड़े से की जा सकती है। इससे paint खराब नहीं होता और धूल-मिट्टी झड़ जाती है। अगर घर में plastic emulsion है तो गीले कपड़े से कर सकते हैं लेकिन ज्यादा गीला कपड़ा लगाने से चमक जल्दी खत्म हो सकती है।

आखिर में फर्श की सफाई :

पूरे घर की सफाई होने के बाद अंत में घर के फर्श की सफाई करनी चाहिए। जहां आप आसानी से धो सकते हैं, वहां पानी से धो दें, नहीं तो एक बाल्टी में पानी लेकर थोड़ा सा सर्फ व phenyl मिलाकर पोछे को गीला कर फर्श की सफाई करें।

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.