दोहे दीपावली वाले
गणेश और लक्ष्मी की,
पूजा करे हर कोय।
जिस पल उनकी हो कृपा,
जन्म सफल तब होय।।
दीपावली है त्यौहार,
मातम नहीं है कोय।
इसलिए तो खुश होकर,
पटाखे फोड़े हर कोय।।
उनकी मत सुनिए जो,
पटाखों का करें विरोध।
वो फिर दीप जलने में,
करने लगेंगे अवरोध।।
दीप से दीप जलाकर,
रोशन हो संसार।
खरीदारी हो ऐसी,
ना हो कहीं अंधकार।।
कुम्हार राह देख रहा,
लेकर दीप हजार।
दीपक रोशन तुम करो,
खुश हो उसका संसार।
भड़भूजे वाला भी,
रस्ता रहा निहार।
ले आना खील-बताशे,
उसका हो जाए त्यौहार।।
फूल वाले से लेकर फूल,
महका लेना, घर आंगन।
दीपावली में उसका भी,
घर सुख से हो जाए पावन।।
आप सभी का जीवन दीपक की तरह जगमगाता रहे, फूलों की तरह महकता रहे।।
आप सभी को दीपावली के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏🏻 🎆🧨🎇💐
पर्व दीपावली पर बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति
ReplyDeleteआपके सराहनीय शब्द मुझे सदैव प्रेरणा प्रदान करते हैं आप का अनेकानेक आभार 🙏🏻❤️
Deleteआप का आशीर्वाद सदैव बना रहे 🙏🏻🙏🏻
Congrats 👏 बहुत सुंदर दोहे बेटा जी। सदा सुखी रहो।
ReplyDeleteआपके सराहनीय शब्द मुझे सदैव प्रेरणा प्रदान करते हैं आप का अनेकानेक आभार 🙏🏻❤️
Deleteआप का आशीर्वाद सदैव बना रहे 🙏🏻🙏🏻
यथार्थ का सुन्दर चित्रण किया गया है 👌👌👌
ReplyDeleteआपके सराहनीय शब्द मुझे सदैव प्रेरणा प्रदान करते हैं आप का अनेकानेक आभार 🙏🏻❤️
Deleteआप का आशीर्वाद सदैव बना रहे 🙏🏻🙏🏻