Tuesday 20 December 2022

Article : Cyber ठगों की सेंध, Mobile है केंद्र

आज कल जितनी तेजी से धन कमाने के avenues बढ़ रहे हैं, उतनी तेजी से ही ठग, आपकी गाढ़ी कमाई उड़ाने में भी माहिर होते जा रहे हैं। 

यह ठग इतने शातिर हैं कि इस काम को करने में वो हमारी ही help लेते हैं। कभी फ़ायदा उठाते हैं, हमारी अनभिज्ञता(unaware) का, तो कभी हमारे alert ना होने का, कभी हमारी requirements का, तो कभी हमारी आकांक्षाओं आदि का ...

साथ ही उनकी राह आसान बनाता है, हमारा अपना mobile...

आप पूछेंगे कि कैसे? 

आज कल हम सब का सबसे बड़ा राज़ दार बन गया है, हमारा mobile...

Bank account, mobile में... 

सारे OTP, mobile में...

सारे transaction, mobile से..

Meeting, mobile से.. 

Entertainment, mobile से.. 

Facebook, WhatsApp, instagram, सब mobile पर...

सारी information, mobile से..

Shopping, mobile से, 

Web surfing, mobile से..

Mobile के बिना हमारा जीना ही संभव नहीं रह गया है, दूसरे शब्दों में कहें तो Overall हम लोग, mobile पर ही dependent हैं। और हमारी cyber hacking related knowledge, almost zero...

बस यही कारण है कि mobile हमारी जितनी important and basic need है, cyber hackers के लिए उतना ही सशक्त हथियार है... 

आज के अपने इस article, cyber ठगों की सेंध, mobile है केंद्र, में हम आपके लिए, कुछ cyber hacking से related information and solution, share कर रहे हैं।

यह बहुत useful article हैं, आप इसका link सभी अपनों के साथ share करें.. 

Cyber ठगों की सेंध, Mobile है केंद्र  



1. Jobs offers & Money prizes

अगर आप के mobile पर हजारों रूपयों की job join  करने से related बहुत ज्यादा msg आ रहे हो...

या, बहुत सारा रुपए जल्दी, कमाने के offer आ रहे हों...

तो समझ लीजिए, इसकी जांच किए बिना, इस तरह के lucrative offers में ना फंसे, यह cyber hackers का  जाल हो सकता है। 

बड़ी बड़ी companies का नाम डाल कर, वो इस तरह का जाल बिछाते हैं। 

इस तरह के offers बड़ी बड़ी companies, लोगों के WhatsApp, etc में नहीं डालते हैं।

ऐसे msgs में किसी link को click करने को कहा जाए, तो बिल्कुल मत कीजिए या OTP मांगा जाए तो बिल्कुल भी मत दीजिए। 

Link वही click कीजिए, जिनके link आपको पता हो कि वो genuine है।

तो हम यही कहेंगे कि बहुत सोच-समझकर, समझ-बूझ कर ऐसे निर्णय लें, अपनी परिस्थितियोंवश या बड़ी-बड़ी आकांक्षाओं से फलीभूत होकर नहीं।

2. Unknown friendship offers

किसी unknown beautiful girl or handsome boy का आप से  friendship बढ़ना, बहुत सुन्दर DP वाले WhatsApp number का आपके mobile में आना, आप से video call की request करना... 

 अगर आप के पास भी ऐसे msgs आ रहे हैं तो सचेत रहें, यह cyber hackers के बिछाए जाल हैं। इस तरह से वो आपकी फोटो, video का misuse करेंगे। आपको blackmail करके फिरौती मांगी जाएगी।

Hackers के ऐसे msg भेजने का एक कारण आपके mobile number से आपके bank account को target करने का भी हो सकता है। 

3. Fake calls for OTP

कभी भी कोई unknown call, पर OTP मांगा जाए, तो बिल्कुल मत बताएं। 

Unknown call पर OTP देने का मतलब है कि आप का अपने bank account की direct access दे देना। 

4. Unwanted Delivery cancellation

कभी कभी आप से ऐसे सामानों की cash on delivery के लिए कहा जाएगा, जो आप ने मंगाया ही नहीं होगा। आप लेने से इंकार करेंगे तो, उसे cancel कराने के लिए call करने को कहा जाएगा, फिर cancellation के नाम पर आप से OTP मांगा जाता है और OTP बताने के चंद मिनटों बाद ही आपका account vanish कर दिया जाएगा। 

ऐसे किसी भी सामान को जिसे आप ने order नहीं किया है, उसे cancel करने की requirement नहीं है और किसी भी हालत में OTP नहीं बताना है।

5. Unknown Missed calls

आज कल एक और नया तरीका निकाला है hackers ने, जिसमें आप के पास unknown missed call आती जाएगी, अगर आप ने कभी call उठा ली, तो दूसरी तरफ से कोई आवाज़ नहीं आएगी। और यह call तब तक आएगी, जब तक तंग आकर आप mobile switch off ना कर दें।

बस जैसे ही आप mobile switch off करेंगे, hackers, आपके SIM का clone बना लेंगे। और फिर चंद मिनटों से घंटों में आपका account साफ।

ऐसा कुछ होने पर alert हो जाइए, अपना  mobile switch off ना करें,  बल्कि इस number की complain, cyber cell में करें।

इस तरह की कुछ और बातें हैं, जिनका ध्यान रखने से cyber fraud से बच सकते हैं, वो हैं...

6. किसी भी तरह के doubtful transactions होने पर bank में जरुर call करें। 

7. Mobile number and email पर bank alerts active रखें।

8. Banking password and pincode बदलते रहें।

9. अंजान job offers पर भरोसा ना करें। Job offer करने वाले link पर click ना करें।

10. अंजान और उन links पर click ना करें, जिस पर आपको भरोसा ना हो।

11. KYC के नाम पर अपनी details share ना करें।

12. Unknown number की video call, recive ना करें।

13. Antivirus जरुर से install करें।

14. Last but not the least, अगर आप के साथ fraud हो जाए तो panic ना करें, बल्कि जल्दी से जल्दी अपनी complain cyber cell में करें। हो सके तो Evidence भी collect कर लें।

चलिए आप को यह भी बता देते हैं कि 2021 तक, इन cyber fraud से कितने लोग  शिकार हो चुके हैं

Mobile call से - 840

UPI  के जरिए - 490

Debit and credit, SIM से - 225

E-wallet से - 185  

Fake profile बनाकर -  279

इन hackers से बचने का यही एक तरीका है, सावधान रहें, सतर्क रहें, आप की सुरक्षा आप के हाथ।

Be alert, be aware and be happy

8 comments:

  1. विस्तृत जानकारीके लिए धन्यवाद

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका हृदय से अनेकानेक आभार 🙏🏻

      Delete
  2. Very useful and helpful information

    ReplyDelete
  3. बहुत अच्छी जानकारी दी गई है

    ReplyDelete
    Replies
    1. ह्रदय से अनेकानेक आभार 🙏🏻😊

      Delete
  4. बहुत अच्छी जानकारी दी गई है

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका अनेकानेक आभार 🙏🏻😊

      Delete

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.