Hello Friends, हमने यह article, Delhi Gifts at a reasonable price डाला था, इसे बहुत पसंद किया गया...
सोचा, आज का article, kids special बना दिया जाए...
तो आज हम आपके लिए उन जगहों की जानकारी साझा करेंगे, जिस जगह पर बच्चे पहुंच खुशी से उछल पड़ेंगे...
Delhi for your kids
दिल्ली, हमेशा से ही center of attraction रही है.... और ऐसा इसलिए क्योंकि यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक सबके लिए बहुत कुछ है।
कल का article, सबके लिए था और आज का बच्चों के लिए... तो चलिए सारी informations note कर लीजिए और ready हो जाइए, बच्चों को उनकी सपनों की दुनिया में ले जाने की...
1. Museum of illusion
बच्चों के लिए दिल्ली में घूमने के लिए सबसे नई रोमांचक जगहों में से एक museum of illusion है। यह अनूठा museum सभी उम्र के बच्चों के लिए एकदम सही है। चाहे आपका बच्चा optical illusion में दिलचस्पी रखता हो या फिर illusion के इतिहास के बारे में अधिक जानना चाहता हो Museum of illusion में उसके लिए बहुत कुछ है। अगर आप रोमांचक और next level की photography करना पसंद करते हैं, तो यह best place है।
Entry fees - for adults 650 Rs., for kids 520 Rs.
Nearest metro station: Rajiv Chowk Metro Station Exit Gate Number 8)
2. Waste to wonder
क्या आप दुनिया के 7 अजूबों को एक ही जगह देखना चाहते हैं? यदि हां, तो सराय काले खां पर स्थित waste to wonder बच्चों के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यहां monuments की replica पुराने बाइक के टुकड़े, टूटी हुई जंजीरों और कचरे और scrap वस्तुओं से बनी हैं। चाहे आप बच्चे हों या adult, ये कला आपकी आंखों में एक खुशी जरूर ला देगी। आज के समय में बच्चों को सीखना पसंद है और दुनिया के आकर्षक स्थानों के बारे में एक ही जगह पर सब कुछ सीखने को मिल जाए, इससे बेहतर कुछ नहीं है। आप यहां पर Tajmahal, Eiffel tower, Giza pyramid, Statue of Liberty के replica देख सकते हैं।
Entry fees - for adults : 50 rs.for kids: 25rs.
Nearest metro station: Hazrat Nizamuddin
3. Shankar's International Dolls Museum
अपनी प्यारी सी बेटी को अगर आप उसके सपनों की दुनिया में ले जाना चाहते हैं तो इस doll house से अच्छा कुछ नहीं है... क्योंकि Dolls की variety दिखाने के लिए ये जगह एकदम perfect है। Shankar's International Dolls Museum, में 85 से अधिक देशों की 6500 सुंदर गुड़िया आप को यहां मिलेंगी। गुड़िया के museum में लगभग 150 भारतीय पोशाक वाली गुड़िया हैं जो विभिन्न भारतीय क्षेत्रों के साथ-साथ दुनिया की culture and ethos को दर्शाती हैं। सभी गुड़िया specially, Museum workshop में बनाई गई हैं। यहां की खूबसूरत गुड़िया आपको और आपके बच्चे को अपने आकर्षण से जरूर आकर्षित कर देंगी।
आप को पूरा doll house देखने में कितना time लगेगा, यह इस बात पर depend करेगा कि आप की लाडली, अपना कितना time इन खूबसूरत गुड़ियों के साथ बिताना चाहती है...
Timings : 10 am to 6 pm
Closed : Monday
Entry fees : for adults : 30 Rs. and for kids : 13 Rs.
Nearest metro station : ITO
4. National Science Centre, Delhi
1992 में स्थापित National Science Centre, Delhi में स्थित एक science museum है। यह निश्चित रूप से उन सभी बच्चों के लिए एक अच्छी जगह है, जिन्हें science से बेहद प्यार है और उनके लिए भी जो इस विषय से दूर भागते हैं, क्योंकि ये जगह हर प्रकार के बच्चों के लिए बेहद दिलचस्प है। Dinosaur Games,activities, human biology, intresting science library, etc.. आपको यहां मिल जाएगा।
Entry fees : 30 Rs. per head
Nearest metro station : Pragati Maidan
5. The National Rail Museum
16. The National Rail musium, दिल्ली में स्थित बेहद अलग तरह का और बेहतरीन Museum है। यह भारत की रेल धरोहर पर ध्यानाकर्षण करता है और 163 साल के इतिहास की झलक प्रस्तुत करता है। यहां रेल के भिन्न-भिन्न model हैं, जैसे electric, diesel and steam locomotives, etc. रेल से जुड़ी बहुत सी जानकारी मिलेगी। एक छोटे steam engine train में बैठने का आनन्द ले सकते हैं।
3 D vartual train की सवारी, steam and diesel locomotives simulator, toy train and indoor galary की सुविधा भी प्रदान करता है।
Simulator में जाकर आपको ऐसा प्रतीत होगा, मानो आप ही locomotive चला रहे हों।
यहां adult का ticket 50 Rs. and kids का ticket Rs. 20. है।
बच्चों से बड़ों तक सब को इसमें बहुत आनन्द आता है। बल्कि हम तो कहेंगे कि बच्चों के लिए तो यह बहुत ही बेहतरीन Museum है। जहां बहुत सारे मज़े के साथ ही उन्हें रेलवे के विषय में बहुत सारी जानकारी भी मिल जाती है। एक बार वहां जरूर से जाएं।
Nearest metro station : Dhaula Kuan
6. National Museum, Delhi
बच्चों के लिए बनाए गए कुछ museums में से, दिल्ली में national museum बच्चों को indian history के बारे में समझाने के लिए एकदम perfect जगह है। Harappan Civilization के remains से evolution of man तक, इस जगह में आप सब कुछ देख सकते हैं। Museum का main attraction यह है कि यह भारत के पिछले 5000 वर्षों को काफी अच्छे ढंग से express करता है।
Entry fees : The Adult Ticke: Rs. 20/-
Foreigners Tickets : Rs. 350/-
Nearest metro station : Udyog Bhawan
7. National Crafts Museum
National Handicrafts and Handlooms Museum जिसे हम National Crafts Museum के नाम से भी जानते हैं। New Delhi में यह museum, india में craft का largest crafts museums है। यह Ministry of Textiles, Government of India द्वारा संचालित किया जाता है। यह museum, Pragati maidan के corner में स्थित है।
इस museum में Continuous and vibrant handicraft and handloom traditions को प्रदर्शित किया गया है। देश के विभिन्न राज्यों की cultural highlights यहाँ देखी जा सकती है। इस जगह देश के विभिन्न भागों से आए शिल्पकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। इस museum में देश भर से एकत्रित किए गए rare artefacts, handicrafts and handlooms का Wide collection है।
अगर आप का बच्चा, artefacts and handicrafts को बहुत पसंद करता है और चाहता हैं कि इस field को समझें, इसमें अपना career बनाए तो उसके लिए, यह जगह उसके सपनों सी खूबसूरत है। उसके साथ में आप जरूर से यहां आएं और अगर ऐसा नहीं है तो भी एक बार आप अपने बच्चे के साथ यहां जरूर से आइए, क्योंकि यह कलाकृति इतनी खूबसूरत हैं कि एक बार तो आप का मन मोह ही लेंगी।
Timings : 10:00 AM - 5:00 PM,
Closed on Mondays
Time Required : 1 - 2 hrs
Entry Fee : Indians - INR 20, Foreigners - INR 200
Nearest metro station : Pragati maidan
हमने अपने इस article में किसी भी water park, amusement park etc को share नहीं किया है। दिल्ली में ऐसे parks की भरमार है, उनको किसी दूसरे article में share करेंगें।
आप को किसी अन्य विषय में जानकारी चाहिए तो comment box में लिख दें। हम शीघ्र अतिशीघ्र उसे भी साझा करने का प्रयास करेंगे।
No comments:
Post a Comment
Thanks for reading!
Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)
Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.