Tuesday 8 August 2023

Article : Ultimate Treatment to hairfall & dull-skin

Disclaimer: हम किसी भी रूप में alcohol consumption को promote नहीं कर रहे हैं. Alcohol is injurious to health.


चार बोतल वोडका, काम मेरा रोज़ का... 

इस गाने ने धूम मचा दी थी, बच्चों से लेकर बड़ों तक सबके जुबान पर चढ़ गया था यह गाना, तो सोचा हम भी इस पर ही लिखें कि चार बोतल वोडका काम मेरा रोज़ का.... 

अररर.. वैसे नहीं जैसे, इस गाने में गाया गया  है... हम बिल्कुल वैसे ही हैं जैसा आप हमें समझते हैं।

प्यारी सी, सीधी-सादी, समझदार संस्कारी और मासूम सी...

इस vodka को हम रोज़ के काम में इस्तेमाल करने वाले हैं और इसका ऐसा इस्तेमाल हम बताएंगे, उससे आप भी vodka की एक बोतल ले ही आएंगे, जैसे हमने मंगाई है।

Actually आज कल हमारे और बिटिया के बाल झड़ रहे थे, बिटिया के कुछ ज्यादा ही... बहुत कुछ try कर रहे थे। कुछ काम नहीं आ रहा था, किसी ने कहा कि conditioner लगाने से फायदा मिल सकता है।‌‌ पर हम बाज़ार में मिलने वाले conditioner को use नहीं करना चाहते थे। Shampoo तो है ही chemical वाला, अब conditioner ही natural मिल जाए। 

तब पता चला कि vodka, beer and wine इसके लिए काफी कारगर सिद्ध होते हैं। तो बस हमने vodka की एक बोतल मंगाई और use करके देखा तो बहुत अच्छे results आए। कुछ viewers की भी dimand थी कि Hairfall and skin tone के लिए कुछ बता दें।

तो सोचा आज यही share करें। 

बाल के साथ ही और भी useful tips हैं। पर vodka ही क्यों मंगाई, इसे आगे बताते हैं। 

पहले useful tips बता देते हैं।  

झड़ते बाल और मुरझाईं skin का बेजोड़ इलाज़  

Reduces Your Hairfall

Skin Looks Toned

Keeps Your Mouth Clean

Neutralizes odour

For Cleaning

Reduces Your Hairfall -

अगर आप के बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं तो उसका एक बहुत बड़ा कारण उनका उलझना भी होता है। 

अब उसके लिए या तो आप हर समय oil लगाकर रखें, वैसे oil लगाने से भी बाल उलझते हैं, साथ ही आप बहुत चिपकू-चिपकू से लगते हैं। तो look अच्छा नहीं लगता...

तो अगर आप को लहराती जुल्फें और smart look चाहिए तो आप हमारी बताई, इस tip को use कीजिए।

एक cup पानी में 2 to 3 tsp vodka डालकर अच्छे से mix कर लीजिए। अब vodka mix ready हो गया।

आप अपनी पसंद के oil से अच्छे से hair massage कीजिए, फिर जो shampoo आपको suit करता है, उससे अच्छे से बालों को धो लीजिए। 

अब इन धुले हुए बालों को vodka वाले पानी से धो लीजिए, फिर towel से बालों को बांध लीजिए। 

जब बालों में से पानी निकल जाए, तब towel हटा दीजिए। और उन्हें अपने से सूखने दें।

जब बाल सूख जाए तो आप अच्छे से combing कर लीजिए। 

आप को combing करते समय खुद समझ आएगा कि आपके कितने अच्छे बाल हो गये हैं। और आप के बाल तीन से चार दिन या हफ्ते भर तक frizz-free रह सकते हैं। जब बाल उलझेगें नहीं तो झड़ेंगे भी कम। और जुल्फें भी ऐसी लहराएगी कि हर कोई आपके बालों का दीवाना हो जाएगा। 

बालों की deep conditioning में vodka का एक shot, extra shine add कर सकता है।

कई hair products में alcohol होता है। specially anti-dandruff या anti-hairfall shampoo में। Beer shampoo भी आता है, अगर आपने use किया हो तो। और जिन्होंने beer shampoo use किया हो, उन्हें पता होगा कि alcohol बालों को कितनी high quality shine and glossy effect देता है! 

इसीलिए जिन लोगों को dandruff की शिकायत रहती है, वे अपने hair care में vodka edition के साथ जा सकते हैं।

Vodka आपके बालों के pH को कम करती है, जिससे cuticles को बंद होने में help मिलती है। जिसका सीधा अर्थ है shiny and frizz-free !! 


Skin Looks Toned -

जहां तक beauty remedies की बात आती है, तो किंतु-परंतु-लेकिन, हर remedies के साथ आते ही हैं। इसीलिए जो भी करें, उसके पहले patch test कर लें। 

Vodka और पानी की बराबर मात्रा का घोल बना लें और इसे cotton ball से थप-थपाकर face पर लगाएं। इससे skin tightening होती है और vodka की disinfectant properties से skin break out  के लिए responsible bacteria से भी छुटकारा मिलता है।

हालांकि अब आपको लगेगा कि इसके बजाए, कोई beauty product ही न खरीद लें, जिसमें यह alcohol properties होती हों? 

तो हां, ऐसा किया जा सकता है, लेकिन, उसके कई बार sensitive skin पर side-effects भी देखे जा सकते हैं। मसलन व skin dryness or irritation पैदा कर सकते हैं।

लेकिन यह remedy बिना किसी side effects के सही से काम कर सकती है।


Keeps Your Mouth Clean -

Vodka एक natural disinfectant है और बहुत सारे commercially मिलने वाले mouth wash में vodka होता है। तो यह काम क्यों नहीं करेगी? बिल्कुल करेगी? 
तो आप रात के समय 1 cup पानी में 2 tsp vodka डालकर उससे अच्छे से mouth wash कर लें, 1 repeat, कुल्ला करना है, पीना नहीं है। आखिर में एक बार साफ पानी से कुल्ला कर लीजिए।

तो दांतों या मुंह के infection से जुड़ी समस्या काफी कम हो जाएगी। Research द्वारा यह माना गया है कि  vodka में 'bacteria killing' effect होता है।


Neutralizes odour -

बदबू दूर करने के लिए vodka किसी miracle की तरह काम करता है। आप vodka को 1 cup पानी में mix कर लें। फिर cotton ball में dip कर के अपने पैर और armpit साफ कर सकते हैं।

इसके साथ ही इन चीजों की सफाई करने के लिए भी vodka use कर सकते हैं।

For cleaning

Shoes and Clothes
Surface
Linen
Oil utensils
Sticky label 
Toilet rings 
Glass stain
Jewelry

अब vodka के cleaning effects का यह मतलब कतई नहीं है, कि आप एक पूरी vodka bottle में सब कुछ भिगो डालें! नहीं बल्कि चलते-फिरते इसके उपयोग के लिए, आप इसे पानी में dilute करके, एक spray bottle में रखें, और जब और जहां जरूरत पड़े, इसे use करें।

Tip- अगर आपको vodka या alcohol  की महक नहीं पसंद, तो spray बनाते समय, उसमें एक बूंद अपने favourite essential oil डाल लें। 

Note

Vodka, Beer, Wine  तीनों ही अच्छी है। फिर भी हमने Vodka के लिए recommend किया है, क्योंकि beer खुलने के साथ ही use की तो ठीक, वरना उससे कोई फायदा नहीं मिलता। 

Wine खुलने के बाद 4 to 6 days तक ही effective रहती है, उसके बाद बेकार हो जाती है। 

जबकि Vodka खुलने के बाद भी 10 to 20 years तक ठीक रहती है। हम Vodka को पीने के लिए तो recommend नहीं कर रहे हैं। हम तो उसे अपने रोजमर्रा के कामों में use करने को recommend कर रहे हैं। तो हमें ऐसी alcohol चाहिए जिसकी shelf life अच्छी हो, हम एक बार खरीद लें तो वो लम्बी चले। बस यही कारण है कि हमने Vodka के लिए लिखा है। बाकी आप को जो suit करे... 

हम उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपके काम आएगी। 

कोई भी चीज अच्छी है या बुरी, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप उसे use कैसे कर रहे हैं। अगर आप कोई भी alcohol पीते हैं तो वो harmful होती है पर अगर उसे as a remedy use कर रहे हैं।

कोई परेशानी जिंदगी में ना आए
आपकी हर शाम सुख से गुजर जाए 

बस यही तो चाहता है shades of Life... और कोशिश भी करता है।

खुश रहिए, सुखी रहिए, प्रसन्न रहें....

हमारे यहां कोई भी alcohol consume नहीं करता है, पर जब कोई परेशानी हो, ख़ास तौर से हमारे viewers को, तो information collect करने की कोशिश करते हैं।

Disclaimer:  alcohol से related सारी जानकारियां internet से collect की हैं। और जो remedy बताई है, वो self-experience और कुछ अनुभवी लोगों की बताई हुई है। 

फिर भी आप इन्हें use करने के पहले, patch test कर के use करें। या थोड़े amount में लेकर use करें और जब आप पूरी तरह से satisfied हों तभी use करें।

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.