Wednesday 4 October 2023

Satire : नर से नारायण

आजकल लोग इतने स्वार्थी, इतने self-centred होते जा रहे हैं कि उन्हें ना अपने माँ-बाप से मतलब है, ना भाई-बहन से और यहाँ तक कि ना ही पत्नी या पति और बच्चों से। 

वहीं कोई एक ऐसा भी है, जिसके लिए सब बराबर हैं। वह सभी को ईश्वर तुल्य समझता है जबकि वह दिन-पर-दिन बहुत बलवान होता जा रहा है। जानते हैं कौन है वो?

नर से नारायण


मच्छर...

और वो रिश्ता क्या है?

आपका और मच्छर का... 

अब आप कहेंगे क्या मतलब? 

मतलब है, कि आप मच्छरों कि शक्ति से तो रूबरू हैं ही। 

आजकल मच्छर सिर्फ़ malaria तक सीमित नहीं रह गए हैं बल्कि chikungunya और dengue तक भी पहुँच चुके हैं। 

जहाँ chikungunya इंसान के शरीर से पूरी ताकत खत्म करके उसे बहुत कमजोर बना देता है वहीं dengue के तो क्या कहने, वो तो जान ही ले लेता है, अस्तित्व ही खत्म कर देता है।

अच्छा आपकी information के लिए बता दें कि dengue और chikungunya के और खतरनाक variant भी आ चुके हैं।

ऐसा शक्तिशाली जीव जब आपकी शरण में आ कर आप से मुक्ति की कामना करे तो फिर यही कहेंगे ना की “अहम ब्रह्मास्मि”। 

सच यही feeling आती है ना, जब मच्छर आपके चारों तरफ तब तक मँडराता रहे जब तक आप उसे मार ना दें। तो आप बन गए ना ईश्वर? जो उसे मच्छर-रूपी योनि से मुक्त करेगा।

सच में गज़ब के निडर हो गए हैं मच्छर आजकल। मतलब पहले तो आपके चारों तरफ मँडराकर, गुनगुनाते हुए अपना गीत ही सुनाते रहते थे। तब इन्हें मारना थोड़ा कठिन भी था, शायद यह भी मरने से डरते थे। शायद ही... हाँ पक्का नहीं कह सकते, पर इनका दूर-दूर रहना कुछ ऐसा ही दर्शाता है....

पर अब ये भी बड़े वाले हो गए हैं। इन्हें अपनी शक्ति का बड़ा गुमान हो चला है। कभी मुँह पर, कभी हाथ पर, कभी पैर पर चिपके ही रहेंगे, अगर आप उड़ा देते हैं तो फिर आ कर चिपक जाएंगे।

मानो कह रहें हों कि “तुम हमें मार कर मुक्ति दे दो, वरना हम तुम्हें काट कर मार देंगे और तुम्हारा अस्तित्व खत्म कर देंगे”। 

सच में ये मच्छर ही हैं, जिन्होंने कलयुग के समय में हम इन्सानों का status बढ़ा दिया है और हमें नर से नारायण बना दिया है। 

तो फिर चलिए जब बना ही दिया है, तो संकोच किस बात का... हाथ से, मच्छर वाले racquet से या आपको जिस तरह से सूझे, इन का खात्मा करें, इनको मुक्ति प्रदान कर, नर से नारायण बनें वरना ये chikungunya और dengue फैला कर के पूरी पृथ्वी पर तबाही ले आएंगे। 

अब कुछ जरूरी बातें...

Dengue और chikungunya का season चल रहा है।

  • ऐसे कपड़े पहनें जिनसे आप पूरे ढकें रहें, fashion के लिए बाकी कि पूरी ज़िंदगी है।
  • कहीं भी पानी इकट्ठा ना होने दें। यही बीमारियों की जड़ होती है।
  • समय-समय पर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करते और करवाते रहें।

अपनी सुरक्षा, अपने हाथ। अपने और अपने परिवार को मच्छरों से सुरक्षित रखिए। स्वस्थ रहिए, सुरक्षित रहिए।

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.