Wednesday, 6 March 2024

Article: The Ambanis' Pre-wedding

The Ambanis' Pre-wedding




आज कल बस एक ही चर्चा आम है, अंबानी दुनिया में सबसे ज्यादा धनवान है।  

Social media हो या news, सचमुच हर ओर बस यही चल रहा है। 

भाई, शादी कीजिए, हमें क्या? काहे इस बात की इतनी चर्चा? क्यों दूसरों को कमतर दिखाना? क्यों दूसरों को विवश करना, अपने यहां शादी का बजट बढ़ाने के लिए? 

ऐसी ही बहुत सी बातें हैं, जो लोगों के मन में उठ रही हैं? 

अंबानी ने Pre-wedding में जितना खर्च कर दिया, इतना तो लोग wedding में भी नहीं खर्च कर पाते हैं। 

कुछ का कहना होगा कि इतना ही है तो देश के विकास में लगा दें, गरीबों का भला कर दें। यह कहना बहुत आसान होता है, पर दूसरों पर खर्च करने के लिए पैसे से ज्यादा दिल बड़ा होने की आवश्यकता होती है। और जो दूसरों पर खर्च करने की सलाह देते हैं, वो खुद कितना खर्च करते हैं, दूसरों पर?

तो इस बात के लिए तो यह ही कहना है कि उनका पैसा, वो चाहे जहां भी खर्च करें‌। इतना वो अपने शौक पूरे करने और खुश रहने के लिए ही कमा रहे हैं। 

बाकी सभी बड़ी companies CSR के काम करती ही हैं, सो अंबानी भी करते हैं।

आज कल showoff की दुनिया है, और कोई function कितना large scale पर हुआ है, इसका निर्धारण इस बात से किया जाता है कि कितने celebrities बुलाए गए हैं, कितना शूं-शआय किया गया है। फिर अंबानी के पास तो अकूत धन-संपत्ति है ही और मौका भी है दिखने का, तो दिखाएंगे ही... 

वैसे आपकी information के लिए बता दें कि इतना खर्च उनकी आय का 0.1% से ज्यादा नहीं है, इसलिए नक़ल करते समय इस बात को ध्यान में रख लीजिएगा...

हां तो अंबानी ने, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रामचरण, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अजय देवगन, ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण आदि बहुत से Indian celebrities है, व barbadian singer रिहाना को भी invite किया है। इन सब को invite करने में करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। 

इन सभी ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की pre-wedding ceremony में stage performance की है। 

Means मुकेश अंबानी ने अपने यहां के guest के entertainment के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर दिए। 

बाकी celebrities के पहुंचने से तो अंबानी के guest का entertainment हुआ होगा, लेकिन रिहाना की performance से India में बहुत लोग खुश हैं। हालांकि उसे ही सबसे ज्यादा 74 करोड़ रुपए दिए गए हैं। बाकी प्रसन्नता उसके आने से नहीं हुई है बल्कि इसलिए है, क्योंकि past में उसने India को गरीब देश बोलकर अपमानित किया था। आज उसी देश में pre-wedding ceremony में नाच रही है।

मुकेश अंबानी ने उसे दिखा दिया कि भारत के पास इतना पैसा है कि वो किसी को भी उसकी औकात दिखा सकता है। इस बात के लिए बहुत से लोग अंबानी की तारीफ भी कर रहे हैं।

Entertainment के अलावा, बाकी के इंतजाम के लिए भी, ना जाने और कितने करोड़ रुपए खर्च किए होंगे। 

पर सोचने वाली बात यह है कि इस तरह की parties को इतना highlight क्यों किया जाता है, यह कोई देश के विकास से तो जुड़ी हुई नहीं है, ना ही इससे देश को कोई revenue मिल रहा है। फिर personal parties को इतनी hype क्यों?


तो इसके कुछ कारण हैं :

  1. बहुत से लोगों को दूसरों की life में झांकने में आनन्द आता है, gossips जो करने को मिलती है। जिससे उनका entertainment होता है। इस बात का सबसे बड़ा example है Big Boss, जिसे लोग gossips के कारण ही पसंद करते हैं। फिर social media तो चल ही रहा है entertainment के कारण, तो ऐसी parties तो hype की ही जाएँगी। 
  2. जो rich families होती हैं, उनका पूरा focus ही image build-up करने पर होता है, तो मौका मिलने पर वो बहुत show-off करते हैं और उसे hype करने के लिए, उसकी publicity करने के लिए, social media और news channels को पैसे भी देते हैं।
  3. देखा जाए तो कहीं ना कहीं देश की image पर भी इन parties से positive effects आता ही है। क्योंकि देश तो लोगों से ही बना है और जिस देश में इतनी high level parties हो रही हैं, वहां पर लोगों का जीवन स्तर उच्च कोटि का है, दूसरे शब्दों में कहा जाए तो rich country है, देश विकसित है। और ऐसे देशों में विदेशी companies investment करना चाहतीं हैं। Means indirectly ऐसी parties देश को revenue दिला देती हैं।

तो जो हमारे देश का विकास करें, ऐसी parties का भले ही हम हिस्सा ना बन सके हों, (वैसे अगर बन जाएं तो किसको आनन्द नहीं आएगा) पर फिर भी ऐसी parties अच्छी है।

बाकी जिसकी party, उसका मन, वो किस function में कितना खर्च करना चाहता है।

और जब तक किसी भी खर्चे के लिए हमसे धन की मांग नहीं की जाती है, हमारा कोई अधिकार नहीं है कि हम उसमें टीका-टिप्पणी करें... 

आगे बस इतना ही कि नवयुगल का दाम्पत्य जीवन सुखमय रहे...

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.