Saturday 27 July 2024

Article : Good Morning messages

Good morning my dear viewers.

आपने notice किया होगा, कुछ लोग रोज़ good morning messages भेजते हैं, बिना एक भी दिन gap किए हुए।

उनका तो जैसे routine ही बन गया है, कि सबसे पहले उठते ही सबको good morning message भेजना...

ऐसे कुछ लोग आपके भी mobile में whatsapp या whatsapp group में जरूर होंगे।

इसमें से कुछ ऐसे होते हैं जो, और तरह के messages भी forward करते हैं, पर कुछ ऐसे भी हैं जो सिर्फ और सिर्फ good morning message ही send करते हैं...

बहुत से लोग इससे irritate भी होते हैं कि क्या है, सुबह-सुबह ही शुरू हो गये, mobile की storage खाने...

पर आपने कभी सोचा है, क्यों करते हैं ऐसा लोग? या कौन होते हैं ऐसे लोग?

Good Morning messages

यह वो लोग हैं, जो दुनिया में अच्छाइयां बिखेरना चाहते हैं, positivity फैलाना चाहते हैं। दुनिया को, प्यार और care के मीठे एहसास से बांधना चाहते हैं।

बिना किसी स्वार्थ के... उन्हें किसी से इसके बदले में reply भी नहीं चाहिए और कोई reply दे दे, तो उन्हें लगता है कि उनका दुनिया को मीठे एहसास में बांधने का कार्य सफल हो रहा है।

साथ ही कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अकेलापन महसूस कर रहे हैं, इनके अपने इतने bussy हो गये हैं कि उनके पास इनके लिए कोई समय ही नहीं है और यह free हैं।

ऐसे में यह क्या करें? आपको रोज़ परेशान करें, कि हमें समय दो...

नहीं। यह भी, परेशान करने वाले लोग नहीं हैं।

बल्कि यह सबको बहुत प्यार करने और सबका ध्यान रखने वाले, शांत लोग हैं।

यह रोज़ good morning message करके आप से शांति के साथ जुड़े हुए हैं। एक message आपको, इनका भेजना और आपका उसे पढ़ना, इन्हें आप से जोड़ता है, जो इन्हें बहुत सुकून देता है। 

एक शांत सा good morning message, कितना relieving हो सकता है, यह सिर्फ भेजने वाला ही जान सकता है।

साथ ही एक और बात है, good morning message जिसकी तरफ इशारा करता है, और वो यह है कि, message भेजने वाला स्वस्थ है, किसी तरह की problem से नहीं घिरा है। 

अगर आप से जुड़े हुए कुछ लोग ऐसे हैं, जो रोज़ आपको good morning message भेजते हैं, तो आप खुशनसीब हैं कि आपको बहुत ज़्यादा प्यार करने वाला, आपकी बहुत care करने वाला कोई है। जो अपने कीमती समय में से आपके लिए अपने बहुमूल्य पल रोज़ निकाल रहा है। 

वरना समय व्यतीत करने के तो बहुत option हैं, पर वो आपको top priority में रखता है।

ऐसे लोगों से चिढ़े नहीं, ना ही उनको for granted लीजिए। बल्कि समय-समय पर उनसे बात करें, उनका हाल-चाल लें, साथ ही उनको शुक्रिया अदा करें कि वो आपकी जिंदगी में शामिल हैं, आपको बहुत ज्यादा प्यार करने के लिए, आपकी care करने के लिए।

ऐसा नहीं है कि हम, रोज़ good morning message भेजते हैं, हमने इसलिए यह article लिखा है...

हम नहीं भेजते हैं, good morning message, पर हमें एहसास है उन लोगों का...

अभी नहीं, पर शायद ज़िन्दगी के किसी साल से हम या आप भी, good morning message भेजने लगें...

और किसी से जुड़ना, किसी को प्यार करना, उसकी care करना, कोई ग़लत भी तो नहीं है, बल्कि एक सुंदर संसार का संचार करता है...

प्यार पाएं, प्यार बांटे, जब तक यह है, ज़िन्दगी खूबसूरत है...

2 comments:

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.