जलते देश
आज कल, कुछ देश ऐसे जल रहें कि धीरे-धीरे उनका अस्तित्व ही खत्म होता जा रहा है।
फिर चाहे बात करें, अफगानिस्तान पर तालिबानी हमले की, रुस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की, या इजराइल- फिलस्तीन, फिर इजराइल- हमास या फिर अब इजराइल और ईरान के युद्ध की...एक के बाद एक देश जल रहें हैं। और इनके साथ ही, कुछ देश ऐसे भी हैं, जो इन्हें युद्ध के सामान देकर उनके लिए सहायक बन रहे हैं, युद्ध के भागीदार बन रहे हैं।
मतलब कहीं न कहीं इस प्रचंड तांडव में एक-एक करके सभी देश शामिल हो रहे हैं और कब यह युद्ध, विश्व युद्ध में बदल जाएगा, ईश्वर ही जाने....
इन हो रहे युद्ध में, जो नुकसान हो रहा है, प्रत्यक्ष रूप से, उस देश की जनता का, वहां की सम्पदा का, और अप्रत्यक्ष रूप से बाकी सभी देशों का...
देश कोई भी जीते, पर हानि जीतने और हारने वाले, दोनों देशों की होती है।
आज कल के युद्ध में मिसाइल तो ऐसे चलती है, मानो आतिशबाज़ी हो रही हों।
हर तरफ़ से भय से चीखने-चिल्लाने वाली आवाजें आती रहती है, सिसकियां और रुदन की आवाजें भी हर ओर गूंजती रह रही है।
ऐसे समय में जब हम अपने भारत को देखते हैं, तो पाते हैं कि भारत में न केवल शांति बरकरार हैं, बल्कि देश विकास की ओर अग्रसर है। देश GDP की race में आगे ही बढ़ता जा रहा है और वो दिन दूर नहीं, जब भारत number 1 position पर भी पहुंच जाएगा।
और ऐसा नहीं है कि केवल GDP में ही अग्रसर है, बल्कि खेलकूद में भी कमाल कर रहा है। फिर चाहे बात cricket की हो, Olympic games की हो या Chess की। हर तरफ़ Indian players सफलता हासिल कर रहे हैं।
अगर infrastructure की बात करें तो, road हो या hospital, colleges हो या company setups आदि, हर field में भारत पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से समृद्ध हो रहा है।
देश में education system में भी फेरबदल की जा रही है, जिससे मेधावी भारतीय छात्र और अधिक capable बने, और अधिक focus हों, जिससे उनका future और अधिक secure हो सके और देश और अधिक सुदृढ़...
Morden India बहुत तेजी से बदल रहा है, यह अधिक secure, अधिक सजग और सचेत हो चुका है। यह जितना तेजी से tecnical बन रहा है, उतनी ही तेज़ी से पुनः संस्कृति और संस्कार की ओर भी केन्द्रित हो रहा है।
बहुत मुश्किल से भारत अपने सनातन स्वरूप में बदल रहा है, जहां वो सबसे सशक्त, सबसे समृद्ध और सबसे खुशहाल था। ईश्वर से प्रार्थना है कि हमारे भारत को किसी की नज़र न लगे।
जैसा भारत, अब बनता जा रहा है, वो वैसे ही आगे भी बढ़ता हुए और सफलताओं के शिखर पर पहुंचे।
क्या आप भी यही चाहते हैं?
तो उसके लिए सरकार के साथ ही हम सब को भी प्रयास करना चाहिए और उचित सरकार को समर्थन और सहयोग प्रदान करना चाहिए।
साथ ही कामना है कि बाकी देश भी यूं युद्ध की आग में जल कर तबाह और बर्बाद न हो। क्योंकि यह चिर सत्य है कि कहीं भी युद्ध की आग जल रही हो, उसकी तपन से झुलसेंगे सभी... आज उनका नम्बर है, कल किसी और का भी नंबर लग सकता है। और सबसे बड़ी बात कि युद्ध की आग में और कोई झुलसे न झुलसे, मरेंगे मानव ही और नष्ट होगी मानवता ही...
और किसी भी तरह की जान, मान की हानि क्यों हो? हर जगह सुख शान्ति और आनन्द भी तो रह ही सकता है...
हे ईश्वर, हमारा भारत सदैव सुरक्षित और सुदृढ़ रहे, साथ ही सम्पूर्ण विश्व भी...
जय हिन्द जय भारत 🇮🇳 💐 🙏🏻
No comments:
Post a Comment
Thanks for reading!
Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)
Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.