आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ। देवों के देव, महादेव, हम सभी पर अपनी कृपा-दृष्टि सदैव बनाए रखें। बोलो, हर हर महादेव 🙏🏻
आया शिवरात्रि का त्यौहार
होके नन्दी पे सवार,
पहने सांपों का हार,
जटा गंगा की धार।
शिव हो गये,
शिव हो गये तैयार।
आया शिवरात्रि का त्यौहार।।
पहने मुंडों की माला,
भभूत तन पे है डाला,
दिखे रूप निराला।
शिव हो गये,
शिव हो गये तैयार।
आया शिवरात्रि का त्यौहार।।
लेकर चले बारात,
भूत-पिशाचों के साथ,
कैसी गजब है रात।
शिव हो गये,
शिव हो गये तैयार।
आया शिवरात्रि का त्यौहार।।
बम बम भोले...
जय बाबा भोलेनाथ की...
Happy Mahashivratri...nice bhajan
ReplyDeleteमहाशिवरात्रि शुभ हो🙏🏻
Deleteबहुत बहुत धन्यवाद 🙏🏻
very simple and nice poem.
ReplyDeleteThank you 🙏🏻
Delete