Friday 1 June 2018

Kids Story : पेटू - पेटू

समस्या : बच्चा बहुत धीमे धीमे खाता है।

         कहानी : पेटू - पेटू

समर,अपने Mummy Papa का इकलौता बेटा था, बहुत ही लाड़-प्यार से पाला हुआ प्यारा बच्चा था। अपने Mummy Papa की सारी बात मानने वाला, साथ ही पढ़ने में बहुत ही होशियार था।  
लेकिन  इस प्यारे बच्चे में एक खराब आदत भी थी, वो खाना बहुत धीमे-धीमे खाता था, उसकी इस आदत से उसके Mummy Papa बहुत परेशान रहते थे। उसकी Mummy  को लगता था, ये इतनी धीमे खाना खाता है, उससे खाना tasteless  हो जाता है, साथ ही उसकी nutritious value  भी कम हो जाती है। पर उन्हें समझ नहीं आता था की वो क्या करें? कोई कहता कि, इसको T.V. दिखाते हुए खाना खिलाओ, कोई कहता एकदम एकांत में खिलाओ। उसकी माँ ने सब कर के देख लिया था, कोई भी formula बस कुछ दिन ही कारगर सिद्ध होता, फिर समर धीरे-धीरे खाना खाने लगता।
एक दिन समर अपने Mummy Papa  के साथ एक party में गया, वहाँ table system था।  table system concept, उसने पहली बार देखा था, वहाँ उसके school  के friends  भी थे।
Table system में बहुत से लोग एक साथ बैठे थे, और काफी लोग अपनी chance के आने का इंतज़ार कर रहे थे।
समर अपने एक friend के साथ बैठ गया, सारी dishes उसकी पसंद कि थींChips, Donut, White sauce pasta, Cake, Chowmein, Burger, etc. समर तो बस खुश ही हो गया, सब favourite चीज़ें, वो भी जितनी चाहो, मिल सकती थीं
समर ने सब चीज़ें खूब सारी रखवा ली। और धीरे-धीरे खाने लगा, कुछ देर बाद सबका खाना finish  हो गया था, पर समर अभी तक केवल cake  और chips ही खत्म कर पाया था। तभी table से plates हटायी जाने लगी। समर डर गया, उसकी plate में तो अब भी बहुत कुछ बचा था, पर ये क्या uncle ने तो उसकी plate भी उठा ली।  वो बोलता रह गया, कि अभी finish नहीं हुआ है, पर कोई फायदा नहीं हुआ, समर भूखा ही रह गया।
उसने अपनी Mummy  को भी बोला, वो बोलीं बेटा ऐसा ही होता है, बाकी अपनी turn  का wait  कर रहे हैं ना। 
अगले दिन जब वो स्कूल गया, तो वहाँ उसके friend  उसे पेटू-पेटू कह कर चिढ़ा रहे थे।
जब वो घर आया,  तो वो बहुत रो रहा था, उसकी Mumma ने पूछा, क्या हुआ समर?
वो बोला एक तो मैं कल भूखा रह गया, और मेरे दोस्त मुझे पेटू-पेटू कह कर चिढ़ा रहे थे।
तब उसकी Mummy ने समझाया, तुमने बहुत सारा खाना ले लिया था, जबकि खाना उतना ही लेना चाहिए, जितना खा पाओ, फिर तुम सबसे देर तक खाते भी रहे, और uncle को खाना ना ले जाने को बोल रहे थे,  इसी कारण सब तुम्हें चिढ़ा रहे थे।
पर वो तो इसलिए ना, क्योंकि मेरा खाना finish  नहीं हुआ था।
और तुम्हें पता है, खाना क्यों finish  नहीं हुआ था, क्योकि तुम धीरे-धीरे खाते हो, तो औरों से कम खाने के बावजूद सब तुम्हें पेटू कहते हैं।
आज समर समझ गया था, खाना धीरे धीरे खाने से भूखे भी रह जाते हैं, और सब पेटू-पेटू भी कहते हैं।
उसके बाद से समर ने धीरे-धीरे खाना खाना बंद कर दिया, और अपनी  माँ का और ज्यादा लाडला हो गया।


4 comments:

  1. Nice story with a nice morale for kids..

    ReplyDelete
  2. Good lesson for kids..I asked my daughter to read and learn the lesson.

    ReplyDelete

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.