Sunday 3 June 2018

Poem : बेटी ओ बेटी

बेटी ओ बेटी


बेटी ओ बेटी, तू कहाँ  पर रहती है
किस घर आंगन को, तू अपना घर कहती है

क्या वो आंगन, 
जहाँ  माँ  ने तुझको  था जन्म दिया
और बैठ कर बाबा के कन्धों में 
तूने जग का भ्रमण किया
भाई-बहन के संग खेल 
 बचपन अपना बिता दिया

बेटी ओ बेटी, तू कहाँ  पर रहती है
किस घर आंगन को, तू अपना घर कहती है

साजन के मिलते ही, 
बाबुल ने था विदा किया
जन्म दिया था  जिसने,
उसने गैरों से मिला दिया
सास ससुर हैं, मात  पिता अब 
देवर नन्द हैं भाई बहन
ये सबने समझ दिया

बेटी ओ बेटी,तू कहाँ पर रहती है
किस घर आंगन को, तू अपना घर कहती है

जन्म बेटी का तूने पाया,
तो तुझको ये सौभाग्य मिला
बेटे का है, बस एक घर
तुझको दो का प्यार मिला

बेटी ओ बेटी, तू कहाँ  पर रहती है
किस घर आंगन को, तू अपना घर कहती है

2 comments:

  1. Haan ye beti hone ka saubhagya hai... beautiful poem👌

    ReplyDelete
  2. Thank you
    Ek beti hi is ehsaas Ko smajh Sakti hai

    ReplyDelete

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.