Friday 11 October 2019

Article : अमित से अमिट तक.........


अमित से अमिट तक...

हम लोगों में से बहुत लोग ऐसे हैं, जो अमिताभ जी से साक्षात नहीं मिले हैं, पर शायद कोई भी भारतीय ऐसा नहीं होगा, जो उनको शक्ल से या नाम से जानता नहीं हो। Amitabh Bachchan को Big B के नाम से जाना जाता है।

पिछले पचास सालों से इस शहँशाह की बादशाहत अनवरत चल रही है, जिसे धाकड़ से धाकड़ भी हिला नहीं पाये।

फिल्मों की कहानियाँ, अमिताभ जी की image को ध्यान में रख कर लिखी जाती है। पर ये सब तो आप सब ही जानते हैं, फिर बताने वाली क्या बात है?

नहीं आज मैंने उनके बारे में इसलिए नहीं लिखा है, क्योंकि आज उनकी birthday है, ना ही इसलिए कि उन्हें दादा साहब फालके award मिला है।

मेरे लिखने का उद्देश्य ये है, कि ऐसे कौन से कारण हैं, जो इन्हें विशेष बनाते हैं।

कारण 1. ईश्वर में आस्था और संस्कार, वो सर्वोपरि हैं, जो उनमें कूट-कूट कर भरे हैं। जिसके कारण उनकी सफलता का रथ स्वंय ईश्वर ने थामा हुआ है।   

कारण 2 . अमित जी अपने माँ और बाबू जी का बहुत आदर करते थे। उन्हें सम्मान देते थे, उन्हें पूजते थे। माता पिता की सेवा बहुत बड़ा कारण है, किसी भी इंसान की सफलता का।

कारण 3 . अमित जी बहुत सरल हैं, उनमें कभी घमंड नहीं रहा, जब उनके पिता जी महान साहित्यकार थे, तब भी नहीं, और जब वो खुद महानायक बन गए थे, तब भी नहीं। सरल होना व घमंड ना करना ऐसा गुण है, जो सफल व्यक्ति को सफल ही बने रहने देता है।

कारण 4 . असफलता अमित जी ने भी देखी, फिर चाहे वो उनका film shoot में हुआ accident हो, ABCL कंपनी का डूबना हो, राजनीति  छोड़ देना हो, बोफोर्स मामले में फँसना हो, या कुछ फिल्मों का flop होना हो। सबका डटकर सामना किया, और अपना मुकाम बरकरार रखा। जो इंसान जुझारू हो, उसका साथ तो ईश्वर भी देते हैं।

कारण 5. अमित जी अपने काम को साधना मानते हैं, shooting 
पर समय से पहुँचते हैं, या कभी कुछ देर पहले भी, किसी भी तरह के situation में अपने को ढाल लेते हैं, काम के समय सर्दी, गर्मी, सुविधा- असुविधा किसी का ध्यान नही देते हैं।
जो अपने काम का साधक हो, जो लगन का पक्का हो, उसका साथ तो पूरी कायनात देती है।

कारण 6 . आज जब वो 77 साल के हैं, तब भी अपनी आत्म बल के कारण बहुत सी बीमारियों के बावजूद वो हम बहुत से युवा लोगों से, ज्यादा active हैं। young हैं। आत्म बल ही है, जो सब जीतने का हौसला देती है।

कारण 7 . वक़्त के साथ चलते हैं, सन 2010 से twitter join किया, अब तक उन्होंने 65 हज़ार से ज्यादा ट्वीट कर लिए, साथ ही 38 मिलियन से ज्यादा उनके followers हैं, और इसमें वो शाहरुख और सलमान को टक्कर दे रहे हैं। वहीं blog में भी 4000 दिनों से ज्यादा दिनों से लिख रहे हैं।

आमतौर पर celebrity के social account देखने के लिए उनकी टीम होती है। पर अमित जी अपना account ना केवल खुद handle करते हैं, बल्कि उसके reply भी खुद ही देते हैं।
जो वक़्त के साथ अपने आपको ढलता जाता है, उसका वक़्त रुकता नहीं है चलता जाता है।

कारण 8. अमित जी अपने साथ वालों की प्रशंसा भी खूब करते हैं। साथ ही लोगों के विशेष दिनों का ध्यान भी रखते हैं। सब की आगे बढ़ने में खूब मदद भी करते हैं जो उन्हें सब से जोड़े रखता है।
सबको साथ लेकर चलने वाला कभी अकेला नहीं रहता।

और भी बहुत से गुण हैं, किन किन को लिखूँ। ऐसी गुणों के खान, वाले व्यक्तित्व को कोई क्यों ना प्यार दे, सम्मान दे। शायद यही सब कारण हैं, जिन्होंने उन्हें सदियों से नायक बना रखा हैं, दादा से पोते तक सबको अपना दीवाना बना रखा है।

ऐसी महान शख्सियत अनुकरणीय हैं। 

अमिताभ बच्चन जी आपको आप के जन्म दिवस की अनेकानेक बधाइयाँ

2 comments:

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.