Thursday 11 November 2021

Article : Bio secure bubble

Bio secure bubble 




आप सभी को पता है कि India T20 World Cup में semi final तक नहीं पहुंच पाई। साथ ही अपने सबसे बड़ी rivalry team Pakistan से भी हार गई। 

यह पहली बार हुआ है जब Pakistan से India इतनी बुरी तरह हारी हो। 

और इस हार का बहुत बड़ा कारण Bio secure bubble को बताया जा रहा है। 

COVID के चलते cricket players की safety के लिए उन्हें Bio secure bubble में रहना पड़ता है। 

पर यह आखिर Bio secure bubble क्या बला है? बहुत दिनों से यही सुन रहे हैं कि players, Bio secure bubble में रह रहे हैं।

तो चलिए आज आपको बता दें कि Bio secure bubble क्या होता है?

Bio secure bubble एक काल्पनिक क्षेत्र है जिसके अंदर रहने वाले लोगों का बाहरी दुनिया के लोगों से किसी भी तरह का संपर्क नहीं होता है। IPL और अन्य cricket match के लिए बनाए गए Bio secure bubble में cricketers के अलावा tournament से जुड़े सभी लोग शामिल थे उन्हें इससे बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी। 


इस तरह बनाया जाता है Bio secure bubble :

यह खिलाड़ी जिस भी जगह जाते हैं जैसे stadium या hotel, वहां ऐसी जगह चुनी जाती है जहां bubble के बाहर किसी से आसानी से संपर्क न हो सके। 

खिलाड़ी इन चुनी हुई जगह के अलावा कहीं और नहीं जा सकते हैं। किसी भी series के शुरू होने से ख़त्म होने तक कोई भी खिलाड़ी इस bubble से बाहर नहीं जा सकता है। ऐसे में अगर किसी विशेष परिस्थिति में उन्हें बाहर जाने की अनुमति दी जाती है, तो bubble में लौटने से पहले उन्हें 7 दिन quarantine में रहना पड़ता है। उसके बाद corona test होता है और negative होने के बाद ही वह दोबारा से Bio secure bubble में रह सकते है।


BCCI ने Bio secure bubble में बनाए थे सख्त नियम :

बीसीसीआई ने Bio secure bubble को लेकर सख्त नियम भी बनाए थे। किसी भी वजह से अगर कोई भी खिलाड़ी या अन्य सदस्य Bio secure bubble तोड़ता है तो वो code of conduct का दोषी माना जाता है और उस पर कुछ मैचों का प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसके साथ ही players की हर एक movement पर नजर रखने के लिए एक GPS tracking device लगाया जाता है। यह device हर एक player को अपनी कलाई पर पहननी होती है।

इससे पता चलता है कि कौन bio secure bubble के अंदर है और कौन बाहर जा रहा है। आपको बता दें कि 2020 के लिए UAE में tracking device और bio secure bubble की निगरानी Restrata नाम की professional company ने की थी।

इतने restrictions में रहने के कारण players, physically and mentally stressed थे, यही हार का कारण रहा।

पर इन players को जल्द ही इस तरह की situation में रहना सीखना होगा, नहीं तो इसी तरह से सारे cups, India की पहुंच से बाहर हो जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.