Wednesday 19 January 2022

Article : U.P. का vote, जनता के पास है remote

U.P. का vote, जनता के पास है remote

आज कल राजनीति, पुरजोर पर है। अभी India में, कोई किसी भी state में रह रहा हो, पर बात सब U.P. election की ही कर रहे हैं, जबकि election 5 states में है।

हर एक को इंतजार है कि U.P. में किस की government आ रही है?

ऐसा क्यों है, आपने सोचा है कभी?

ऐसा इसलिए है क्योंकि, U.P, India का एक important state है। वहाँ सबसे ज़्यादा population है, लोकसभा के प्रतिनिधित्व का % भी सबसे ज्यादा है, इसलिए वहाँ की government का effect, central government पर भी पड़ता है। 

अतः सभी चाहते हैं कि U.P. में ऐसी सरकार आए, जो सबका विकास करे।

अब थोड़ा सा ध्यान इस तरफ डाल लेते हैं कि कौन सी सरकार कैसी हैं?

राजनीति के मैदान में चार मुख्य पार्टियों की सरकारें अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं, जिनमें सभी का कार्य देखा जा चुका है।

तो पहले उन सरकारों के बारे में देख लेते हैं, जिनका कार्यकाल अभी के पांच साल से, पहले का था।

The main parties :

कांग्रेस, बसपा और सपा इन सबके कार्यकाल में विकास कितना हुआ है? सब जानते हैं। हाँ उनमें जात-पात और धर्म आदि पर विशेष जोर दिया जाता था, अतः सबका विकास तो नहीं हो रहा था, साथ ही भ्रष्टाचार और अत्याचार का बोलबाला जरुर था।

अब बात करते हैं BJP की, जिसका कार्यकाल 2017 से अभी तक का रहा है- 

BJP ने अपने manifesto में जो कहा था, वो काफी कुछ होता हुआ दिखाई दे रहा है...


राम मंदिर निर्माण : 

राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास रखा जा चुका है, निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।


सुरक्षित राज्य :

बहुत सारे गुंडे और माफियाओं को जेल के अंदर पहुंचा कर, उनके अवैध संरचनाओं पर बुलडोजर चलवाकर यह कार्य भी काफी हद तक कर रहे हैं। साथ ही कालाबाजारी और भ्रष्टाचार भी काफी हद तक कम हुआ है। इस काम से public अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही है और बहुत खुश भी है।


तीन तलाक़ :

तीन तलाक़ का मुद्दा था, वो भी पूरा कर दिया गया है।


बेरोज़गारी मुक्त :

यह मुद्दा अब भी चर्चा का विषय बना हुआ है, हालांकि इतनी बड़ी जनसंख्या में बेरोज़गारी मुक्त राज्य बना पाना मुश्किल भी है, पर यह मुद्दा अभी भी अपनी मंजिल पाने को आतुर है। 


मंहगाई :

महंगाई पर काबू पाना शायद सभी सरकारों के लिए सबसे कठीन मुद्दा रहता है, उस पर इस बार भी अंकुश नहीं लगाया जा सका है। हाँ पर यह कहा जा सकता है कि मंहगाई बढ़ी है तो आय भी बढ़ी है। लोगों के रहन-सहन, खान-पान के स्तर में सुधार दिखाई दे रहा है।


किसानों पर ध्यान :

इस मुद्दे पर बहुत ध्यान दिया गया है, किसानों को अच्छे बीज, उनके खातों में राशि भेजना, उन्हें कृषि क्षेत्र में ज्ञान देना आदि...। पर इस क्षेत्र में अभी भी बहुत कुछ करने की आवश्यकता है।


प्रदेश का विकास :

प्रदेश का बहुत से क्षेत्रों में विकास किया गया है, जैसे अच्छी सड़कें, flyover, metro station, electricity, etc.. देखने को मिल रही है, जिससे नगर और गांवों के लोग खुश हैं।


स्वास्थ्य सेवा‌ : 

कोरोना के महाकाल के अवसर पर vaccination project और स्वास्थ्य सेवाओं पर अच्छा ध्यान दिया गया है।


प्रयागराज में कुंभ :

कोरोना काल से पहले, प्रयागराज में कुंभ का भव्य आयोजन किया गया था, जो देखने योग्य था, और उससे अच्छा revenue भी आया था।


इस तरह से देखा जाए तो कार्यों की list में, कुछ अच्छा, कुछ ठीक-ठाक और कुछ कार्य अभी भी अपने होने का इंतजार कर रहे हैं।

पर यहाँ यह भी कहना होगा कि जितना भी विकास हुआ है, उसमें किसी जात-पात, धर्म आदि पर विशेष ध्यान ना देकर सब पर ध्यान दिया गया है।

शायद इसीलिए, BJP के supporters सभी धर्मों और सभी जात से हैं। 

इसीलिए BJP से चाहे, सभी खुश ना हों, तथापि जिस किसी से पूछो, कौन सी government आ रही है?

तो लोग एकसुर में एक ही बात बोल रहे हैं कि आएंगे तो योगी ही, खिलेंगे तो कमल ही🌷...

India एक democratic देश है, इसलिए यहाँ पर देश में किस की सरकार हो, इसका निर्णय public द्वारा लिया जाता है।

India में vote देने का right, 18 years के बाद सभी को है। पर हम सब का यह कर्तव्य है कि हम सब वोट दें, साथ ही सही हाथों में देश की बागडोर दें। 

वोट अवश्य दीजिए, वोट हमारा सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है और हमारे देश के प्रति सबसे बड़ा फर्ज है।

तो U.P. वाले सभी बहुत सोच समझकर सरकार का चुनाव करें, क्योंकि देश के विकास की जिम्मेदारी हमारे कंधों पर है..

U.P. का vote, जनता के पास remote

जय हिन्द, जय भारत 🇮🇳

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.