आज-कल सभी schools में 12th के बच्चों की farewell parties चल रहीं हैं। यह पल सभी teachers and students के लिए बहुत ही अनमोल और यादगार होता है।
Students के लिए तो यह पल उनकी lifetime memories में से एक होता है। एक ऐसा school जहाँ उनके जीवन का सबसे खूबसूरत समय व्यतीत हुआ, जिसके teachers ने उनके व्यक्तित्व को संवारा, निखारा और एक better personality बना दी।
आज की यह कविता, वह अविस्मरणीय पल, सभी teachers and students को समर्पित है...
एक बार इस कविता को ऐसे पढ़िएगा, जैसे school में, आप का ही farewell हो; मुझे पूरा विश्वास है कि आप को भी अपने सुनहरे पल अवश्य याद आएंगे...
याद आएंगे वो पल
जब हम school में नहीं होगे कल,
याद आएंगे यह सारे teacher,
और इनकी सारी बातें;
हमें हर क्षण हरपल।
याद आएगा वो लड़का,
जो सबसे ज्यादा हंसाता था;
कोई बोले ना बोले,
वो सबको ही भाता था।
याद आएगी वो लड़की,
जो चुप-चुप रहती थी;
जो बोलती नहीं थी कुछ,
पर आंखों से सब कहती थी।
याद आएंगे वो सबसे,
Sincere लड़का-लड़की;
जो सबसे पहले काम का तमगा पाते थे,
और बाकी सब की वाट लगाते थे।
याद आएंगे वो topper बच्चे,
जिनसे सारी जिंदगी
आगे निकलने की होड़ लगाते थे;
और बस एक नम्बर से पीछे रह जाते थे।
याद आएगी, school की
वो सबसे थकाऊ सीढ़ी;
जो हमारे घुटने दुखवाती थी,
हमें सबसे ज्यादा सताती थी।
याद आएगी यह हसीन canteen,
जो स्वादिष्ट खुशबू उड़ाती थी;
हमारे कहकहों के साथ,
वो भी हंसती मुस्कुराती थी।
याद आएंगे वो पल,
जब हम school में नहीं होगे कल;
याद आएंगे वो पल,
हर क्षण हरपल…
No comments:
Post a Comment
Thanks for reading!
Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)
Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.