Friday 27 May 2022

Article : दो बोल तारीफ के

 दो बोल तारीफ के


हम सब इंसानों में सबसे बुरी फितरत होती है कि कुछ सही नहीं होगा, या हमारे मन का नहीं होगा तो, हम तुरंत बुरा भला कहना, नारे लगाना, दोष देना शुरू कर देते हैं।

पर जब वही काम, हमारी इच्छानुसार हो जाए तो!

तो क्या हम उतने ही प्रखर रुप में प्रशंसा भी करते हैं...?

नहीं ना?

क्यों? आखिर क्यों?

क्योंकि हमें निन्दा करना तो अपना जन्म सिद्ध अधिकार लगता है, पर प्रशंसा करना... 

वो... वो तो व्यर्थ का कार्य है या उसको वो काम तो करना ही चाहिए और कर दिया तो कौन बड़ा काम कर दिया, जिसकी प्रशंसा की जाए।

यही प्रवृत्ति है, अधिकांशतः लोगों की...

हम बात कर रहे हैं, बढ़ती हुई मंहगाई पर मोदी सरकार को ताना देते हुए लोगों की...

यही कर रहे थे ना? जब मंहगाई बढ़ रही थी, पैट्रोल, डीजल, तेल, चीनी, आदि के दाम बढ़े थे...

तो अब जब petrol and diesel के दाम घटे, palm oil and sunflower oil  के दाम घटे और कुछ दिनों में चीनी के दाम भी घट जाएंगे, तो क्या मुंह से दो बोल तारीफ के निकलेंगे? 

अब तक तो सबको ही पता चल गया होगा, पेट्रोल और डीज़ल के दाम। जिनको नहीं पता है, उनकी जानकारी के लिए बता दें।

केंद्र सरकार (Modi Govt) ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम किए हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार शाम tweet करके जनता को यह खुशखबरी दी कि केंद्र सरकार ने Petrol and Diesel पर Central Excise Duty Reduces कर दी है। बता दें कि इससे पहले, केंद्र सरकार ने 3 नवंबर 2021 को पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 5 रुपये प्रति लीटर Excise Duty Reduces की थी। उसके बाद मार्च-अप्रैल में तेल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई थी। यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेज़ी से बढ़ोतरी होने के कारण घरेलू बाजार में Fuel Price पर भी इसका असर पड़ा था।

दिल्ली से मुंबई तक कितना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल?

दिल्ली में पेट्रोल का भाव पहले 105 रुपये 41 पैसे था जो अब 96 रुपये 72 पैसे प्रति लीटर हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत में 8 रुपये 69 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है। इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी  मुंबई में पेट्रोल 9 रुपये 16 पैसा सस्ता हुआ है। मुंबई में अब पेट्रोल 111.35 रुपये प्रति लीटर है। खास बात ये है कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई इन चारों महानगरों में सिर्फ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत सौ रुपये प्रति लीटर से कम है, जबकि बाकी तीनों महानगरों में अभी भी पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है।

इसी तरह डीजल के दाम में दिल्लीवालों को प्रति लीटर सात रुपये पांच पैसे की राहत मिली है। दिल्ली में कल तक एक लीटर डीजल 96 रुपये 67 पैसे में बिक रहा था लेकिन आज से 89 रुपये 62 पैसे में बिक रहा है। इसी तरह मुंबई में डीजल की कीमत 104 रुपये 77 पैसे से गिरकर अब 97 रुपये 28 पैसे प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में डीजल 7 रुपये 49 पैसा सस्ता हुआ है। कोलकाता में 7 रुपये 7 पैसा और चेन्नई में डीजल प्रति लीटर 6 रुपये 70 पैसा सस्ता हुआ है। बता दें कि राज्य स्तर पर वाहन ईंधन पर लगने वाले वैट (VAT) की अलग-अलग दरों की वजह से शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव अलग होता है।

प्रमुख महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल का भाव :

> दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर।

> मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर।

> कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर।

> चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर।

इसी तरह, palm oil और sunflower oil से भी दाम घटे हैं और बहुत जल्द चीनी के दाम भी घटने वाले हैं...

आप के संज्ञान के लिए बता दें कि, 100% excise duty में, Central government का हिस्सा 59% और state government का 41% की भागीदारी रहती है। 

इन सब के दाम कम होने का कारण केवल मोदी सरकार द्वारा central excise duty reduce करना है।

BJP शासित राज्यों में भी excise duty reduce हुई है। जबकि बाकी के राज्य कोई छूट नहीं देना चाहते हैं।

अब क्या मंहगाई का रोने वाले, प्रशंसा कर पाएंगे?

पर कभी आपने सोचा है कि, आखिर कारण क्या था, मंहगाई बढ़ने का?

वैसे तो हर साल पूरे विश्व में मंहगाई बढ़ती ही है, पर इस बार का सबसे बड़ा कारण, कोरोना की महामारी..., फिर रूस- यूक्रेन युद्ध

जिसने भारत क्या, अमेरिका, इंग्लैंड, रुस जैसे बड़े बड़े विकसित देशों की भी चूलें हिला दी थी। ‌अभी सम्पूर्ण विश्व मंहगाई की मार झेल रहा है।

ऐसे में 138 करोड़ जनसंख्या वाले भारत में बढ़ी हुई मंहगाई पर इतनी जल्दी नियंत्रण की ओर ले जाना क्या प्रशंसनीय कार्य नहीं है?

शायद है?

जी हाँ बिल्कुल है...

आप का तो कुछ नहीं जाएगा, पर जो यह कार्य कार्यन्वित कर रहे हैं, उनके हौसले जरुर बुलंद होंगे और वो देश को सफलता के मार्ग की ओर ले जाएंगे।

फिर चाहे वो देश का आर्थिक सुदृढ़ीकरण हो या सुरक्षा व्यवस्था या भारत को विश्व विजेता बनाना हो।

पर यह होगा तब ही, जब भारत देश का नेतृत्व सही हाथों में होगा और आप अच्छी तरह से जानते हैं, वो किसके हैं...

तो प्रखर रुप से बोलिए तारीफ के बोल...

जय हिन्द जय भारत 🇮🇳

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.