Sunday 2 October 2022

Poem: शास्त्री जी को शत् शत् नमन

आज 2 अक्टूबर को हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिवस है।

इस अवसर पर इस बार मेरी यह रचना शास्त्री जी को समर्पित है 🙏🏻

शास्त्री जी को शत् शत् नमन




भारत माँ के लाल,

राजनीति में थे वे कमाल;

सर्वश्रेष्ठ नेता भारत के,

देश चलाया बेमिसाल।


छोटे से कद के थे वे,

पर काज थे उनके महान;

नारा उन्होंने बुलंद किया,

जय जवान, जय किसान।


गरीब परिवार, कष्ट अपार,

सफलता मिलनी थी दुश्वार;

सतत् लगन, दृढ़ संकल्प,

हुआ जीवन का कायाकल्प।


सहज, सीधे और सरल,

सच्चा था उनका ईमान;

हमारे प्यारे शास्त्री जी की;

यह थी महान पहचान।


ऐसे साधक को पाकर,

देश हमारा धन्य हुआ;

 विकास हुआ था देश का,

जन-जन उनसे प्रसन्न हुआ।


देश के हित में उन्होंने,

कर दिया न मन धन अर्पण;

उनके पावन जन्मदिवस पर,

उनको हमारा शत् शत् नमन।


शास्त्री जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर उनको श्रृद्धा सुमन 💐

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.