आज का यह article आधारित है, एक ऐसी वस्तु पर, जिसकी परिकल्पना के बिना 70s की दुनिया अधूरी है।
हम बात कर रहे हैं radio की...
उस दौर में शोर नहीं था और न ही लोग दिखावे के लिए busy हुआ करते थे।
उस ज़माने का संगीत सबसे ज्यादा कर्णप्रिय था और उससे सुनने के लिए लोगों के पास वक्त भी था।
और संगीत को सुनने का साधन था, radio, transistor, recorder, tape recorder etc.
इसमें radio and transistor सबसे अधिक लोकप्रिय थे, क्योंकि यह न केवल मनोरंजन के साधन थे, बल्कि उसके साथ ही news, information etc. भी इसी से मिलती थी।
आज radio के आगे television और उससे आगे computer, internet and mobile आ चुका है।
हम लोग जब बच्चे थे, वो दौर था, जब, radio को पीछे छोड़ते हुए television बड़ी तेज़ी से हम लोगों के जीवन का हिस्सा बनता जा रहा था। और उसके बाद जवानी के साथ computer, mobile and internet भी जुड़ते चले गए।
पर हमारे मां-पापा और उनके माता-पिता के समय radio ही जीवन का अभिन्न हिस्सा थे।
उस समय, शायद ही कोई ऐसा होगा, जो विविध भारती और बिनाका संगीत माला का दीवाना न हो, उस पर अमीन सयानी जी की आवाज तो भुलाए न भूली जाती थी।
आजादी की लड़ाई से जुड़ी बातें और देश की आजादी, सबका साक्षी है radio..
आकाशवाणी से FM तक जुड़ना, prestigious बात होती है...
आज radio पर लिखने का ख्याल कहां से आया, यही सोच रहे हैं न आप.. अरे भाई, आज world radio day है, तो उस पर लिखना तो बनता है ना...
World Radio Day
Radio कई लोगों के लिए एक शाश्वत जीवनरेखा रहा है - लोगों को सूचना देने, प्रेरित करने और जोड़ने का काम करता है। समाचार और संस्कृति से लेकर संगीत और कहानी कहने तक, यह एक शक्तिशाली माध्यम है जो रचनात्मकता का जश्न मनाता है।
World radio day, हर साल 13 फरवरी को समाज और संस्कृति को वैश्विक स्तर पर आकार देने में radio के महत्व को स्वीकार करने और उसका जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है।
यह विभिन्न समुदायों में information, education and entertainment को बढ़ावा देने में radio के महत्व को पहचानने का दिन है। आइए, आज, खासकर digital era में, radio के इतिहास, महत्व और भूमिका के बारे में गहराई से जानें।
UNESCO (United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization) ने 2011 में world radio day की घोषणा की।
जिसमें आधिकारिक तौर पर सूचना के प्रसार में radio के प्रभाव को मान्यता दी गई। 13 फरवरी की तारीख इसलिए चुनी गई क्योंकि यह 1946 में united nations radio के foundation की anniversary है। UNESCO द्वारा world radio day घोषित करने का उद्देश्य रेडियो के सभी रूपों, विशेष रूप से ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में इसके महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।
Radio के उसी सुरीले, प्यार भरे दिन को समर्पित आज का article... Happy World Radio Day 📻
No comments:
Post a Comment
Thanks for reading!
Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)
Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.