Wednesday 22 January 2020

Stories of Life : काबिल कौन (भाग- 2)

काबिल कौन (भाग- 1) के आगे...... 

काबिल कौन (भाग- 2)



राज अपनी माँ और पत्नी के साथ college पहुंचा, सारा hall खचाखच भरा हुआ था। राज को आने में देर हो गयी थी बड़ी मुश्किल से पीछे की seat मिली थी।

Program start हो चुका था, सबका intro चल रहा था, तभी college के head, stage पर आ गए, बोले इनका intro मैं दूंगा।

College head ने कहा, ये ऐसी प्रतिभा हैं, जिनको सब अपनी organisation में चाहते हैं। ये हमारे college में भी आई थीं, और इनका selection भी हो गया था, पर तब इन्होंने अपने कॉलेज के एक साथी के लिए अपनी teaching post छोड़ दी। 

उस समय मुझे ये लगा था, कि इन्होंने हमारे college की teaching की post छोड़ कर अपनी जिन्दगी का सबसे गलत फैसला लिया है। क्योंकि हमारे college से better option कहीं भी नहीं है। 

पर इन्होंने मुझे गलत साबित कर दिया है, ये दूसरे state के MBA college की principal थीं। और आज ही इन्होंने हमारे city में as a Vice Chancellor join किया है, सच में जिसमें काबिलियत हो, वो फिर रुकता नहीं है, और ये एक दिन साबित भी हो जाता है।

इसके साथ बहुत ही सम्मान से वो बोले, आइये Ma’am. इनके सम्मान के लिए मैं उसी होनहार teacher को बुला रहा हूँ, जिनके लिए इन्होंने हमारे college की job छोड़ दी थी।

राज झाँक झाँक कर देख रहा था, पर उसे कुछ दिख नहीं पा रहा था। तभी head ने राज को सम्मान देने के लिए बुला लिया। 

Stage पर आने पर राज को पता चला, ये कोई और नहीं ऋतु थी। ऋतु तो बिना बताए राज के लिए job छोड़ गयी थी, पर वक़्त ने सारे राज़ खोल दिए थे। 

राज के पैर से ज़मीन सरक गयी, आज उसे समझ आ रहा था, कि जिस ऋतु को वो नाहक down करता रहता था, उसकी वजह से ही उसे job मिली थी। 

आज भी वो उसी post पर था, जो ऋतु ने उसके लिए छोड़ी थी, जबकि ऋतु बहुत आगे निकाल गयी थी।  

उस ये भी समझ आया, कि उस दिन ऋतु की आँखों में नमी job नहीं मिलने की नहीं थी, उसके शहर छोड़ कर जाने के फैसले के कारण थी। 

आज राज बहुत अच्छे से समझ गया था, कि उन दोनों में ज्यादा काबिल कौन था।

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.