Thursday 18 July 2024

Article : शादी या बर्बादी

आज कल हर जगह चर्चा है तो सिर्फ़ एक ही बात की, और वो बात है, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की...

फिर चाहे वो बातें discuss हो रही हों office में, या बाज़ार में, parties में, या रिश्तेदारों से, या सभी social media में, जैसे Whatsapp, Instagram, X (formerly Twitter), Youtube etc. में...

Topic बस एक ही है, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी... 

शादी या बर्बादी

हाँ, अलग-अलग groups में एक ही शादी के अलग-अलग topic को लेकर discussion चल रहा है।

कहीं बात हो रही है, jewelleries की, तो कहीं dresses की, कहीं decoration की, तो कहीं celebrities की, ऐसी ही ना जाने कितने तरह की...

पर इन सबमें जो सबसे common है, वो है हो रहे बेहद ज्यादा खर्चे की...

क्योंकि इस शादी में event कोई भी हो, ख़र्चा हद से ज्यादा हो रहा है। करोड़ों से कम तो किसी भी event में खर्च हुए ही नहीं हैं।

हम आम लोगों को तो जाने का मौका नहीं मिला, और जो guest हैं, उनमें से अधिकांश millionaire ही हैं।

पर शादी की रौनक और खर्चे देखकर उनकी भी आंखें फटी की फटी रह जा रही है। 

पर शादी देखकर, एक विचार तो सबके ही मन-मस्तिष्क में घूम रहा है कि यह शादी है या बर्बादी...

इतना क्या यूं ही बर्बाद करने के लिए कमाया था?

क्या हुआ गुज्जू भाई को? उनके खून ने, बेटे के प्यार के आगे उबाल मारना बंद कर दिया? दोनों हाथों से क्यों पैसा लुटा रहे हैं?

तो बात शुरू करने से पहले, जो एक सच्चाई है, उसके बारे में भी सोच लीजिए, कि शादी में पैसों की बर्बादी तो होती है, जो जिस level का होता है, वो उस level की करता है। कौन नहीं अपने बच्चों पर सब कुछ वारता है? अपने level का showoff करता है?

सब करते हैं, सही कहा ना?

तो जी, अंबानी ने भी कर दी, तो उसमें नया क्या है?...

पर आप सब की knowledge के लिए बता दें कि गुज्जू भाई, वही अंबानी आज भी हैं, जो अनंत की शादी के पहले थे। 

मुकेश अंबानी, हर ख़र्चा सोच-समझकर कर रहे हैं। वो दोहरे नहीं बल्कि ना जाने कितने गुना ज्यादा फायदे में है।

जिसमें से कुछ फायदे तो आप सबको दिखाई दे रहे हैं, जैसे बेटे पर इंतहां प्रेम का इजहार, उसकी शादी राजकुमार या परियों की कहानी जैसी हो रही है।

बेइंतहां ख़र्चा है, तो बेइंतहां lime light..

पर क्या सिर्फ इसके लिए ही इतनी शूं-शांय की जा रही थी...

बिल्कुल भी नहीं...

यह भी जान लीजिए कि शादी में invited हर guest को same treatment नहीं दिया जा रहा था। 

हर invited guest के wrist पर एक band बांधा जा रहा था, जो different- different colours का था, जिससे यह decide किया जा रहा था कि जो, जिस level का है, उसको उसी level की party attend करने को मिले। 

अब बात करते हैं, उस main मुद्दे की, कि आखिर शादी में इतना ज्यादा खर्च क्यों किया जा रहा था?

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि गुज्जू भाई एक रुपए भी खर्च करता है, तो उसमें से भी चार कमा लेता है। 

जी हां, बिल्कुल यही बात है, कि मुकेश भाई ने सारा खर्चा बहुत सारी publicity पाने के लिए, अपनी TRP बढ़ाने के लिए किया है।

अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली Reliance industries की Viacom 18, और Walt Disney's corporation के बीच merger को लेकर चल रही बातचीत पर मुहर लग चुकी है। दोनों ही companies ने एक agreement पर sign किया है, इसके तहत Viacom 18 और Star India के television & digital streaming business का fusion किया जाएगा। इस merger के बाद बने joint ventures की valuation approx 70,352 करोड़ रुपये (8.5 अरब डॉलर) होगी।

जिसके साथ, India entertainment sector में top player बनेगा।

मतलब समझ मे आया आपको, 4,000 - 5,000 करोड़ रुपए खर्च कर के, सर्वत्र अपने धनाढ्य होने का ढिंढोरा पीट कर, अपनी TRP बढ़ाकर, अपने shares के rate बढ़ाकर, दुनिया की वाहवाही बटोर कर 70352 करोड़ से भी कहीं ज्यादा कमाने का बहुत बड़ा plan है, मुकेश धीरुभाई अंबानी का। 

Reliance-Disney Merger को लेकर Mukesh Ambani ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक समझौता है, जो भारतीय मनोरंजन उद्योग में एक नए युग की शुरुआत करता है। हम Reliance groups के प्रमुख भागीदार के रूप में Disney का स्वागत करते हैं।

4-5 खर्च कर 70 से कहीं ज्यादा कमाना, यह है गुज्जू भाई की सोच... Means, जहां आम आदमी की सोच ख़त्म हो जाती है, वहां से तो मुकेश अंबानी सोचना शुरू करते हैं..

अब आप सोचिएगा कि, यह शादी है या बर्बादी?

Enjoy करो, आप तो शादी की reels और news देखकर, बाकी नुक़सान तो मुकेश भाई होने नहीं देंगे...

एक बात और, जब तक अंबानी, अडानी, रत्न टाटा जैसे लोग India में हैं, तब तक India का नाम, richest person के लिए प्रख्यात होता रहेगा।

तो इनसे चिढ़ें या जले नहीं, बल्कि कोशिश करें कि अगले millionaire में आप का नाम भी शुमार हो...

सोच बड़ी रखने से जीत भी बड़ी हासिल होती है...

चलिए, आप के लिए ऐसे ही और entertaining & knowledgeable news के साथ फिर मिलेंगे, तब तक के लिए,

खुश‌ रहें, सुखी रहें...

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.