!! हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंँ !!
आज के इस पावन उपलक्ष्य पर मैं मनहरण घनाक्षरी छंद में लिखी अपनी दो रचनाएँ प्रस्तुत कर रही हूँ। कविता का रस आप पठन और श्रवण दोनों तरह से ले सकते हैं।
हिन्दी-दिलों की भाषा
हिन्दी है दिलों की भाषा
हिन्दी प्रेम की है आशा
हिन्दी की विशेषता को
उर में जगाइए
हिन्दी में विविध रंग
रस अलंकार छंद
इसकी विविधता के
मान को बढ़ाइए
हिन्दी वैज्ञानिक भाषा
शब्द शब्द परिभाषा
इतनी सटीकता ना
और कहीं पाइए
हिन्दी को मिले सम्मान
भारत भाषा का मान
हर कार्य में इसको
अग्रणी बनाइए
***********************
हिन्दी का करो विकास
हिन्दी को बनाओ खास
जन जन में इसका
संदेश फैलाइए
हिन्दी है भाषा सरल
इसका ना है विकल्प
इसका प्रचार सब
करते ही जाइए
हृदय में बसा है जो
माँ भारती का सम्मान
हिन्दी को भी वही मान
मिल के दिलाइए
हिन्दी है हमारी आन
हिन्दी से हमारी शान
हिन्दी की महानता को
सबको बताइए
**********************
Sunder kavya rachna
ReplyDeleteआप के सराहनीय शब्दों के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏
Deleteबहुत सुन्दर कविता...
ReplyDeleteआप के सराहनीय शब्दों का अनेकानेक धन्यवाद 🙏
Deleteतुम्हारी सभी कविताओं की तरह एक बार फिर यह भी सुंदर कविता ,तुम्हारे कविताओं के खजाने में से। बहुत बहुत बधाई ।
Deleteरूबी वर्मा
आप के सराहनीय शब्द के लिए अनेकानेक धन्यवाद 🙏
Deleteआप के शब्द मुझे प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं।
मनहरण घनाक्षरी ने मेरा मन मोह लिया अद्भुत रचनाऍं
ReplyDeleteअनीमिका जी वाह वाह
आप के सराहनीय शब्दों का अनेकानेक धन्यवाद 🙏
Deleteआप के सराहनीय शब्द मुझे प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं।
Very nice poem....keep it up..God bless you.
ReplyDeleteआप की सराहना के लिए ह्रदय से अनेकानेक आभार 🙏
Deleteआप के शब्द मुझे प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं...
आप का आशीर्वाद सदैव बना रहे
Rachna ki sundarata ke sath hi iski prastuti bhi manmohak hai...Badhai💐
ReplyDeleteआप की सराहना के लिए ह्रदय से अनेकानेक आभार 🙏
Deleteआप के शब्द मुझे प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं
वाह बहुत सुंदर अनीमिका जी👌👌माँ वीणापाणि का आशीर्वाद सदैव आपकी लेखनी पर बनी रहे🙏🙏
ReplyDeleteआप के सराहनीय शब्दों का अनेकानेक धन्यवाद 🙏
Deleteअपने अध्ययन के समय, अनेक विद्याएं सीखी हैं।
पर इस विद्या को सिखाने और इसमें रुचि जगाने का सारा श्रेय मातृभाषा उन्नयन संस्थान का है, और इसमें पारंगत कराने में आप का विशेष सहयोग है।
आप सब का उसके लिए अनेकानेक धन्यवाद 🙏😊