आभार, फिर एक बार
Shades of life, आज महज़ एक नाम नहीं है।
पहचान बन गया है, आपके साथ का, आप के प्यार और विश्वास का।
जो जुड़ा है आप की खुशी से, खिलखिलाती मीठी सी हंसी से, आप के गुदगुदाने से, धीरे से मुस्कुराने से, आपकी प्रखर होती आवाज से, आपके आक्रोश से, कभी टूटते विश्वास से, कभी रुदन से, कभी तीज और त्यौहार से, कभी राजनीति के बुलंद साथ से, जीवन की हर कड़ी से, बीतने वाली हर घड़ी से।
Shades of life का अस्तित्व ही इसलिए है, क्योंकि वो जुड़ा है जिन्दगी से, आप से।
यह आप सबके प्यार और सराहनाओं का ही परिणाम है कि shades of life का नाम India के साथ ही United States, Portugal, Peru, Sweden, Philippines, Russia, Ukraine, Canada, United Arab Emirates, Germany, United Kingdom, Japan, Australia, Pakistan, Turkey, Netherlands, South Africa, आदि कई और देशों में भी एक पहचान बन गया है, नाम बन गया है।
यह, परमपिता परमात्मा की अनुकम्पा व मार्ग प्रशस्त करे बिना असम्भव था।
हे प्रभु! मुझे ऐसे ही अपने चरणों में स्थान प्रदान करें, मुझ पर आपकी कृपा बनी रहे।
आप सबकी उन ढ़ेर सारी शुभकामनाओं, सराहनाओं का ह्रदय से अनेकानेक आभार 🙏
आज shades of life के 2साल, सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं।
इन दो सालों में घटने वाले, हर छोटे-बड़े पहलू को समेटने की कोशिश मात्र की है।
आप सबके द्वारा पसंद किए जाने का विवरण इस प्रकार है
आप सभी से अनुरोध है, आप आगे भी अपना सानिध्य और प्यार ऐसे ही बनाए रखियेगा।
कोरोना का कठिन समय है, मुश्किल है, हल दूर दूर तक नज़र नहीं आ रहा है, इस कठिनाई के पल में छोटी सी कोशिश की है, आपकी परेशानी को कुछ कम करने की। पिछले कुछ दिनों से आप लिए रोज एक ऐसी Recipe post कर रहे हैं, जो आपके "इस lockdown में खाने में क्या बनाएं," वाली समस्या का निदान है।
फिर भी मेरा आप सबसे बस इतना कहना है -
कठिन समय है
यह भी चला जाएगा
आज तक कौन रुका है
जो यह रुक पायेगा
तू सब्र कर ले,
थोड़ा सा, ऐ जहाँ
वो दिन दूर नहीं
जब तू फिर मुस्कुराएगा।
बहुत सारे धन्यवाद के साथ,
।।💐❤️आप साथ, सदा रहे हमारे साथ❤️💐।।
Shades of life, आज महज़ एक नाम नहीं है।
पहचान बन गया है, आपके साथ का, आप के प्यार और विश्वास का।
जो जुड़ा है आप की खुशी से, खिलखिलाती मीठी सी हंसी से, आप के गुदगुदाने से, धीरे से मुस्कुराने से, आपकी प्रखर होती आवाज से, आपके आक्रोश से, कभी टूटते विश्वास से, कभी रुदन से, कभी तीज और त्यौहार से, कभी राजनीति के बुलंद साथ से, जीवन की हर कड़ी से, बीतने वाली हर घड़ी से।
Shades of life का अस्तित्व ही इसलिए है, क्योंकि वो जुड़ा है जिन्दगी से, आप से।
यह आप सबके प्यार और सराहनाओं का ही परिणाम है कि shades of life का नाम India के साथ ही United States, Portugal, Peru, Sweden, Philippines, Russia, Ukraine, Canada, United Arab Emirates, Germany, United Kingdom, Japan, Australia, Pakistan, Turkey, Netherlands, South Africa, आदि कई और देशों में भी एक पहचान बन गया है, नाम बन गया है।
यह, परमपिता परमात्मा की अनुकम्पा व मार्ग प्रशस्त करे बिना असम्भव था।
हे प्रभु! मुझे ऐसे ही अपने चरणों में स्थान प्रदान करें, मुझ पर आपकी कृपा बनी रहे।
आप सबकी उन ढ़ेर सारी शुभकामनाओं, सराहनाओं का ह्रदय से अनेकानेक आभार 🙏
आज shades of life के 2साल, सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं।
इन दो सालों में घटने वाले, हर छोटे-बड़े पहलू को समेटने की कोशिश मात्र की है।
आप सबके द्वारा पसंद किए जाने का विवरण इस प्रकार है
कोरोना का कठिन समय है, मुश्किल है, हल दूर दूर तक नज़र नहीं आ रहा है, इस कठिनाई के पल में छोटी सी कोशिश की है, आपकी परेशानी को कुछ कम करने की। पिछले कुछ दिनों से आप लिए रोज एक ऐसी Recipe post कर रहे हैं, जो आपके "इस lockdown में खाने में क्या बनाएं," वाली समस्या का निदान है।
फिर भी मेरा आप सबसे बस इतना कहना है -
कठिन समय है
यह भी चला जाएगा
आज तक कौन रुका है
जो यह रुक पायेगा
तू सब्र कर ले,
थोड़ा सा, ऐ जहाँ
वो दिन दूर नहीं
जब तू फिर मुस्कुराएगा।
बहुत सारे धन्यवाद के साथ,
।।💐❤️आप साथ, सदा रहे हमारे साथ❤️💐।।
No comments:
Post a Comment
Thanks for reading!
Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)
Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.