Monday, 8 September 2025

Article : World Physiotherapy Day

World Physiotherapy Day 




आज World Physiotherapy Day है, जिसे PT Day भी कहते हैं। 

Physiotherapy, जो कि अभी तक paramedical profession समझा जाता था, इसे अब independent profession के रूप में समझा जाने लगा है।

इसका कारण है physiotherapy की बढ़ती popularity and requirements।

Physiotherapy field में भी different fields में specialization होते हैं।

जैसे orthopedics/musculoskeletal, neurology, cardiopulmonary, sports, pediatrics, और geriatrics.

आज कल की lifestyle ऐसी होती जा रही है कि इतनी सारी fields में से लोगों को किसी न किसी तरह की problem होने ही लगी है, जिसके कारण आजकल लोग बहुतायत से physiotherapy कराने लगे हैं। 

पर धन्य होते हैं physiotherapist कि आठ-आठ घंटे हंसते-मुस्कुराते हुए लोगों के दर्द को दूर करा के उन्हें मुस्कान प्रदान करते हैं।

जबकि लोगों की physiotherapy करने में इनके खुद के बैंड-बाजे बज जाते हैं।

वैसे रिश्ता दोनों तरफ़ से अच्छा होना चाहिए, patient and physiotherapist दोनों का। 

वैसे physiotherapy कराने आए बहुत से लोगों को लगता है कि physiotherapy करने से उनका दर्द पलभर में छू-मंतर हो जाएगा।

हालांकि physiotherapist केवल excercise ही नहीं कराते हैं, बल्कि बहुत से electrical equipments and different tools भी use करते हैं, पर यहां कोई जादू नहीं होता है। Pain relieving process में time तो लगता ही है।

इसलिए problem होने पर physiotherapy कराने तो जाएं, पर साथ-साथ में खुद भी प्रयास करें, excercise करें, positive सोच रखें और पूरा ठीक हो जाएंगे, यह मान कर चलिए।

स्वस्थ रहें, सुखी रहें…

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.